Advertisment

पेट्रोल टैंकर से निकली गायें: गौ तस्करों का कारनामा देखकर चौंक जाएंगे आप, ऐसे खुली पोल

Gau-Tasakari: गायों की तस्करी में पेट्रोल टैंकर का उपयोग: तस्करों की चौंकाने वाली चाल, जानें कैसे खुला उनके कारनामों का राज

author-image
Ashi sharma
पेट्रोल टैंकर से निकली गायें: गौ तस्करों का कारनामा देखकर चौंक जाएंगे आप, ऐसे खुली पोल

Gau-Tasakari: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप को भी बहुत गुस्सा आएगा। आपने कई बार गाय की तस्करी के बारे में सुना होगा और ऐसे कई मामले भी देखे होंगे जिनमें लोग अलग-अलग तरीकों से गायों की तस्करी कर रहे हैं। लेकिन गाय तस्करी का ये ताज़ा मामला गाय तस्करी के एक अलग स्तर और योजना को दर्शाता है। यहां गौ तस्करों ने पेट्रोल टैंकरों को गौ तस्करी का जरिया बनाया और उनमें गायों को ले जाना शुरू कर दिया।

Advertisment

पेट्रोल के कंटेनर में भरकर ले जा रहे थे गाय

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रक देखा जा सकता है। इस ट्रक का नंबर JK03 E 5451 है और ये ट्रक जम्मू-कश्मीर से रजिस्टर्ड है। इस ट्रक के पीछे एक पेट्रोल कंटेनर है, जिसे देखकर यह लगता है जैसे इससे पेट्रोल या डीजल की सप्लाई हो रही है। लेकिन यहां मामला अलग है। यहां गौ तस्कर अवैध रूप से गायों को ले जाने के लिए पेट्रोल के कंटेनरों में भी भर दिया। जिसके बाद बुलडोजर से कंटेनर को तोड़ा गया।

यह भी पढ़ें- Mohan Cabinet: आवास योजना को हरी झंडी, खुद की जमीन पर मकान बनाने मिलेंगे इतने लाख

बुलडोजर चलाकर गायों को बचाया गया।

जब लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने टैंकर को रोककर एक यार्ड में खड़ा कर दिया, जिसके बाद यार्ड में खड़े बुलडोजर की मदद से इसे ध्वस्त कर दिया गया। जैसे ही बुलडोजर ने कंटेनर को तोड़ा तो उसमें गायों का झुंड निकला, जिन्हें जबरन भरकर ले जाया जा रहा था। जिस तरह से कंटेनर में गायों को छिपाया गया है, उसके मुताबिक यह गौ तस्करी का मामला है और लोगों में इसे लेकर गुस्सा बढ़ रहा है। लोग पुलिस से आरोपियों के नाम उजागर करने की मांग कर रहे हैं।

Advertisment

यूजर्स ने कहा- आरोपी का नाम बताओ

वीडियो को एक्स अकाउंट @KreatelyMedia द्वारा शेयर किया गया है, जिसे अब तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, और कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट्स में जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा...आरोपी का नाम बताइए, एक अन्य यूजर ने लिखा...क्या दिमाग है, अब कोई भरोसेमंद नहीं रहा। तो एक अन्य यूजर ने लिखा...उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

यह भी पढ़ें-फिर दिखी दादा-पोते की केमिस्ट्री: पूर्व CM Digvijaya Singh ने पोते सहस्त्रजय को पहनाई पगड़ी!

jammu kashmir Gau Tasakari Gau Tasakari in petrol tanker gau taskari
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें