Advertisment

Petrol Shortage: आतंक के बीच ईंधन की कमी, पेट्रोल और डीज़ल के लिए लोग हो रहे परेशान..

Petrol Shortage: आतंक के बीच ईंधन की कमी, पेट्रोल और डीज़ल के लिए लोग हो रहे परेशान.. Petrol Shortage: Lack of fuel amid panic, people are getting worried for petrol and diesel ..

author-image
Bansal News
Petrol Shortage: आतंक के बीच ईंधन की कमी, पेट्रोल और डीज़ल के लिए लोग हो रहे परेशान..

हैती। हैती में नागरिकों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है...भूकंप, राष्ट्रपति की हत्या, गिरोहों की हिंसा और सामूहिक अपहरण जैसी घटनाओं के बाद देश की राजधानी में अब लोग ईंधन की कमी से परेशान हैं। गिरोहों की नाकेबंदी और ईंधन ट्रक के चालकों के अपहरण के कारण ईंधन वितरण दो सप्ताह से अधिक समय से प्रभावित है, जिससे पोर्ट-औ-प्रिंस के निवासियों को पेट्रोल और डीज़ल की खासी कमी का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisment

देश की विद्युत प्रणाली के वास्ते जनरेटर चलाने के लिए ईंधन का व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है। शहर के मुख्य ईंधन टर्मिनल मार्टिसेंट, ला सलाइन और साइट सोलिएल जैसे स्थान पर स्थित हैं, जहां कई गिरोह सक्रिय हैं। कुछ गिरोह कथित तौर पर ईंधन ट्रकों को आवाजाही की अनुमति देने के लिए जबरन भुगतान की मांग भी कर रहे हैं। हैती में ये गिरोह काफी प्रबल हो गए हैं। इनमें से एक गिरोह ने हाल ही में अमेरिका के एक मिशनरी समूह के 17 सदस्यों का अपहरण कर लिया था और उन्हें छोड़ने के लिए कथित तौर पर प्रत्येक के लिए 10-10 लाख डॉलर की फिरौती मांगी थी। फिरौती ना देने पर बंधकों को मारने की धमकी भी दी थी। इन सदस्यों की अभी तक कोई खैर-खबर नहीं है।

इस बीच, पड़ोसी शहर डेल्मास में शनिवार को विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए, जहां गैस स्टेशनों में ईंधन खत्म हो गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंच, हवा में गोलीबारी की और भीड़ को तितर-बितर किया। वहीं, देश के कुछ टेलीफोन नेटवर्क की सेवाएं भी प्रभावित हुईं, क्योंकि ‘सैल टावर’ उपकरण चलाने के लिए ईंधन खत्म हो गया था। राजधानी स्थित बाल रोग विशेषज्ञ अस्पताल ‘सेंट डेमियन’ के अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल के वेंटिलेटर और अन्य चिकित्सकीय उपकरणों के लिए केवल तीन दिन का ईंधन ही बचा है। अस्पताल के ‘प्रोजेक्ट मैनेजर’ डेन्सो गे ने कहा, ‘‘ मैं काफी चिंतित हूं। स्थिति काफी विकट है।’’

haiti president haiti president assassinated crisis petrol shortage 2021 earthquake haiti crime in haiti crisis en haiti crisis politica Fuel Crisis haiti haiti aid haiti assassination haiti assistance haiti constitutional crisis haiti crisis haiti earthquake haiti earthquake 2010 haiti economic crisis haiti economy crisis haiti gangs haiti government haiti interim government haiti kidnapping haiti missionaries haiti news haiti political crisis haiti political crisis explained haiti politics haiti president killed haiti prime minister haiti update haiti violence jovenel moise presidente de haiti migration crisis water crisis world vision haiti
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें