Advertisment

Petrol Pump Closed : आज रात बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, करा ले फुल टैंक

Petrol Pump Closed : आज रात बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, करा ले फुल टैंक Petrol pumps across the state will be closed for 3 hours today in Rajasthan vkj

author-image
deepak
Petrol Pump Closed : आज रात बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, करा ले फुल टैंक

Petrol Pump Closed : पेट्रोल और डीजल आज के दौर में करीब प्रत्येक व्यक्ति की जरूरत बन गई है। लेकिन आज जनता को 3 घंटे तक पेट्रोल और डीजल (Petrol Pump Closed)  नहीं मिलेगा, जिसकी वजह से वाहन मालिकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि पेट्रोल पंप (Petrol Pump Closed)   केवल राजस्थान में ही बंद रहेंगे। क्योंकि राजस्थान में पेट्रोल-डीजल डीलर्स (Petrol Pump Closed)   का विरोध चल रहा है। राजस्थान में आज रात 8 बजे से रात 11 बजे तक राज्य के 6700 पेट्रोल पंप बंद (Petrol Pump Closed) रहेंगे। इस बात की जानकारी राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने दी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने कहा है कि अगर उनकी मांग को नहीं माना गया तो राष्ट्रीय स्तर पर बंद किया जाएगा।

Advertisment

बता दें कि इन 3 घंटों के दौरान ना ही ग्राहकों को पेट्रोल-डीजल (Petrol Pump Closed) मिलेगा और ना ही कोई पेट्रोल पंप डीलर सरकारी तेल कंपनियों यानी डिपो से पेट्रोल-डीजल खरीदेगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने कहा है कि उनकी मांग है कि डीलर्स मार्जिन बढ़े, राज्य के सभी जिलों में ईंधन की कीमत एक समान हो और उत्पाद शुल्क में कमी पहले तय की गई कीमत के हिसाब से हो।

Advertisment
चैनल से जुड़ें