Petrol Pump Owners Strike : अगर आप आज गाड़ी लेकर कहीं जा रहे हैं या फिर आपको पेट्रोल या डीजल भरवाना है तो आपके लिए बड़ी खबर है। दरअसल आज देश के लगभग 22 राज्यों में पेट्रोल पंप डीलर्स (Petrol Pump Owners Strike) ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। 31 मई यानी आज पेट्रोल पंप डीलर्स (Petrol Pump Owners Strike) ने पेट्रोलियम कंपनियों से पेट्रोल और डीजल नहीं खरीदने का फैसला किया है। खबरों के अनुसार केंद्र सरकार के पेट्रोल और डीजल (Petrol Pump Owners Strike) पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती किए जाने से पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन (Petrol Pump Owners Strike) नाराज चल रही है। पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Pump Owners Strike) लगातार स्थिर रहने और फिर तेल का रेट कम किए जाने से उनको घाटे का सामना करना पड़ रहा है। पेट्रोलियम कंपनियां उनको दिए जाने वाले कमीशन में भी कोई संशोधन नहीं कर रही है।
दरअसल, पेट्रोल पंप मालिक चाहते हैं कि उनको पेट्रोल पंप कंपनियों (Petrol Pump Owners Strike) द्वारा मिलने वाले कमीशन में इजाफा किया जाए। कमीशन में इजाफा ना होने की वजह से पेट्रोल पंप एसोसिएशन (Petrol Pump Owners Strike) ने आज तेल ना खरीदने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश के 22 राज्यों के लगभग 70 हजार पेट्रोल पंप मालिक आज ऑयल कंपनियों से तेल नहीं खरीदेंगे। हालांकि पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन (Petrol Pump Owners Strike) के इस फैसले से आपके ऊपर कोई असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि पेट्रोल पंप मालिकों (Petrol Pump Owners Strike) के पास तेल का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है जिससे देश भर में पेट्रोल और डीजल (Petrol Pump Owners Strike) की आपूर्ती सही से हो सकेगी।
आज क्या है तेल की कीमत
आज यानी मंगलावर को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर चल रही हैं। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.28 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये और कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 प्रति लीटर में मिल रहा है।