भोपाल। प्रदेश सहित पूरे देश में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। पिछले दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बृद्धि की जा रही है। अब प्रदेश में प्रीमियम पेट्रोल 101 रुपए प्रति लीटर पहुंचने के बाद सादा पेट्रोल की कीमतें भी 100 रुपए प्रति लीटर के करीब पहूंच गईं हैं। शुक्रवार को प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें बढ़ाकर 99.20 रुपए प्रति लीटर कर दी गईं हैं। वहीं डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से आम जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। दानिश नगर निवासी अलका का कहना है कि लगातार तेल कंपनियों के द्वारा डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि की जा रही है। सरकार को पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दामों में कमी करना चाहिए, जिससे महंगाई को नियंत्रण में किया जा सके। बता दें कि पिछले दिनों से लगातार इसकी कीमतों में बृद्धि देखने को मिल रही है। मप्र में अन्य राज्यों की तुलना में काफी मंहगा पेट्रोल मिल रहा है।
बजट के बाद से लगातार कीमतें बढ़ीं
दरअसल 1 फरवरी को सरकार द्वारा पेश किए गए इस बजट में नया एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट सेस की घोषणा से लेकर अब तक पेट्रोल 3.75 प्रतिशत और डीजल 4.5 प्रतिशत महंगा हो चुका है। एक फरवरी से अबतक पेट्रोल और डीजल की कीमत 11 बार बढ़ाई गई है। पेट्रोल डीजल की कीमतों के बढ़ने का असर अन्य वस्तुओं पर भी पड़ता है। आम आदमी पर ईंधन की कीमतें बढ़ने से सीधा असर पड़ता है। प्रदेश सहित पूरे देश की जनता कोरोना महामारी के साथ अब मंहगाई के दंश से भी परेशान है। कोरोना महामारी के बाद जहां एक तरफ लोगों की आय पर घात लगी है वहीं मंहगाई की भी दोहरी मार पड़ी है।