Advertisment

जून में अब तक तीन बार बढ़ चुके हैं पेट्रोल के दाम, जानें आज भोपाल में क्या है रेट

जून में अब तक तीन बार बढ़ चुके हैं पेट्रोल के दाम, जानें आज भोपाल में क्या है रेट

author-image
News Bansal
जून में अब तक तीन बार बढ़ चुके हैं पेट्रोल के दाम, जानें आज भोपाल में क्या है रेट

भोपाल: पेट्रोल-डीजल के दामों में रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ोतरी हो रही है। भोपाल में शनिवार को बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 103 रुपये 23 पैसे हो गया है, जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 94 रुपये 56 पैसे हो गई है। बता दें कि जून के महीने में 6 दिन में ही पेट्रोल के रेट तीन बार बढ़ चुका है। वहीं मई के महीने में करीब 17 बार पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

Advertisment

मई में 4 रुपये से ज्यादा बढ़े पेट्रोल के दाम

मई के महीने में पेट्रोल 98 रुपये 39 पैसे था, जो कि 31 मई को 102 रुपये 04 पैसे हुआ और जून के महीने में दाम 4 रुपये से ज्यादा बढ़ गए। वहीं डीजल के दाम 88 रुपये 96 पैसे से बढ़कर 93 रुपये 71 पैसे हो गया था। जून में डीजल में 5 रुपये की वृद्धि हुई, जून में बीते 6 दिन में ही तीन बार दोनों के रेट बढ़ाए जा चुके हैं।

12 मई के बाद से रिकॉर्ड स्तर पर है पेट्रोल के दाम

भोपाल में 12 मई को पेट्रोल ने 100 रुपये और डीजल ने 90 रुपए के आंकड़े को पार किया था। इसके बाद से ही दोनों के दाम रिकॉर्ड स्तर पर बने हुए हैं। पेट्रोल के दाम मई के महीने में 17 और जून के महीने में 3 बार बढ़े हैं।

Petrol diesel rates diesel price in bhopal Last 3 Days In June Madhya Pradesh Last 3 Days In June Petrol diesel prices increased petrol rates in bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें