Advertisment

Petrol Price: इन शहरों में पेट्रोल के दाम 100 के पार, जानिए किस शहर में सबसे सस्ता है पेट्रोल

Petrol Price: इन शहरों में पेट्रोल के दाम 100 के पार, जानिए किस शहर में सबसे सस्ता है पेट्रोल Petrol Price: Petrol prices in these cities cross 100, know which city is the cheapest

author-image
Bansal Digital Desk
Petrol Price: इन शहरों में पेट्रोल के दाम 100 के पार, जानिए किस शहर में सबसे सस्ता है पेट्रोल

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल के रेट बढ़े हैं। कई शहरों में तो पेट्रोल ने सेंचुरी भी लगा दी है। वहीं अधिकतर शहरों में बस लगने ही वाली है। हर राज्य और शहर में अलग-अलग सेंस लगने के चलते रेट अलग-अलग होता है इस कारण से शहर दर शहर रेट मे अंतर आता है। ऐसे में आज हम जानते हैं कि वो कौन-कौन से शहर हैं जहां पेट्रोल की कीमत 100 रूपये को पार कर गई है।

Advertisment

यहां है सबसे ज्यादा दाम

सबसे ज्यादा अगर कही पेट्रोल के दाम बढ़े हैं तो वो है राजस्थान का गंगानगर। जहां अभी पेट्रोल 100 रूपये 75 पैसे का मिल रहा है। हैरानी की बात ये हैं कि राज्य सरकार ने दो प्रतिशत टैक्स कम किए हैं। फिर भी यहां रेट सबसे ज्यादा है। गंगानगर के अलावा मध्यप्रदेश के बालाघाट में भी पेट्रोल 100 रूपये के पार कर गई है।

मप्र में कई शहरों ने लगाई शतक

मध्य प्रदेश में कई ऐसे शहर हैं जहां पेट्रोल ने शतक लगाई है। इनमें बालाघाट में पेट्रोल का दाम 100 रूपया 13 पैसे, शहडौल में 100 रूपये 23 पैसे। रीवा में 100 रूपये 25 पैसे पहुंच चुका है। मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान मे दो ऐसे शहर हैं जहां पेट्रोल के दाम 100 रूपये के पार है।

इस शहर में सबसे सस्ता है पेट्रोल

गंगानगर के अलावा राजस्थान के हनुमानगढ़ में भी पेट्रोल 100 रूपये के पार है। यहां अभी पेट्रोल 100 रूपए 15 पैसे में मिल रहा है। वहीं एक शहर ऐसा भी हैं जहां पेट्रोल अन्य शहरों की तुलना में काफी सस्ता है। ये शहर है पुडुचेरी के करईकल, जहां भारत का सबसे सस्ता पेट्रोल मिलता है। यहां इस समय पेट्रोल के दाम 61 रूपये 40 पैसे है।

Advertisment
diesel price today petrol price petrol price today petrol rate diesel price diesel price in mumbai petrol price in delhi diesel price today in delhi petrol price today in chennai petrol price today in delhi petrol price in mumbai diesel price in rajasthan mumbai petrol price petrol price in rajasthan petrol price today in mp petrol rate in delhi petrol rate in madhya pradesh petrol rate in mp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें