नई दिल्ली। देश में पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल के रेट बढ़े हैं। कई शहरों में तो पेट्रोल ने सेंचुरी भी लगा दी है। वहीं अधिकतर शहरों में बस लगने ही वाली है। हर राज्य और शहर में अलग-अलग सेंस लगने के चलते रेट अलग-अलग होता है इस कारण से शहर दर शहर रेट मे अंतर आता है। ऐसे में आज हम जानते हैं कि वो कौन-कौन से शहर हैं जहां पेट्रोल की कीमत 100 रूपये को पार कर गई है।
यहां है सबसे ज्यादा दाम
सबसे ज्यादा अगर कही पेट्रोल के दाम बढ़े हैं तो वो है राजस्थान का गंगानगर। जहां अभी पेट्रोल 100 रूपये 75 पैसे का मिल रहा है। हैरानी की बात ये हैं कि राज्य सरकार ने दो प्रतिशत टैक्स कम किए हैं। फिर भी यहां रेट सबसे ज्यादा है। गंगानगर के अलावा मध्यप्रदेश के बालाघाट में भी पेट्रोल 100 रूपये के पार कर गई है।
मप्र में कई शहरों ने लगाई शतक
मध्य प्रदेश में कई ऐसे शहर हैं जहां पेट्रोल ने शतक लगाई है। इनमें बालाघाट में पेट्रोल का दाम 100 रूपया 13 पैसे, शहडौल में 100 रूपये 23 पैसे। रीवा में 100 रूपये 25 पैसे पहुंच चुका है। मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान मे दो ऐसे शहर हैं जहां पेट्रोल के दाम 100 रूपये के पार है।
इस शहर में सबसे सस्ता है पेट्रोल
गंगानगर के अलावा राजस्थान के हनुमानगढ़ में भी पेट्रोल 100 रूपये के पार है। यहां अभी पेट्रोल 100 रूपए 15 पैसे में मिल रहा है। वहीं एक शहर ऐसा भी हैं जहां पेट्रोल अन्य शहरों की तुलना में काफी सस्ता है। ये शहर है पुडुचेरी के करईकल, जहां भारत का सबसे सस्ता पेट्रोल मिलता है। यहां इस समय पेट्रोल के दाम 61 रूपये 40 पैसे है।