Advertisment

गोल ही क्यों होते है पानी के टैंकर, चोकोर क्यों नहीं, जानिए बड़ी वजह

गोल ही क्यों होते है पानी के टैंकर, चोकोर क्यों नहीं, जानिए बड़ी वजह Petrol milk or water tankers are always round why not square vkj

author-image
deepak
गोल ही क्यों होते है पानी के टैंकर, चोकोर क्यों नहीं, जानिए बड़ी वजह

Petrol And Milk Tankers : गर्मी के दिनों में जब हैंडपंप सूख जाते है उनमें से पानी निकलना बंद हो जाता है तब नगर निगम या नगर पालिका द्वारा पानी की सप्लाई टैंकरों के माध्यम से करती है। वही जब भी आप पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए जाते है तो आपने वहां पेट्रोल का टैंकर तो जरूर देखा होगा, लेकिन आपने कभी सोचा है कि आखिर ये टैंकर गोल ही क्यो होते है चोकोर क्यों नहीं होते? आइए आपको बताते है।

Advertisment

टैंकर इसलिए होते है गोल

सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि गोल टैंकर की शुरुआत पेट्रोल की सप्लाई के लिए हुई थी। इसके बाद धीरे धीरे सभी तरह के तरल पदार्थों के लिए टैंकरों का इस्तेमाल ​होने लगा। दरअसल, इसके पीछे एक गणित है। अगर टैंकर गोल होता है तो उसमें अधिक मात्रा में तरल पदार्थ भरा जा सकता है। इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण भी है।

क्या है वैज्ञानिक कारण

दरअसल, जब भी हम किसी तरल पदार्थ को किसी चीज़ में रखते हैं तो पदार्थ एक प्रेशर जेनरेट करता है, जिससे बाहर की तरफ कोनों के जरिए बल लगता है। अब ऐसे में, अगर टैंकर को चोकोर आकार दिया जाए तो उसकी उम्र काफी कम हो जायेगी। टैंकर के कोने प्रेशर की वजह से जल्दी खराब हो जायेंगे, जबकि गोल होने पर प्रेशर पड़ने पर तरल पदार्थ बाहर नहीं आएगा, क्योंकि गोल टेंकर में कोई कोना नहीं होता है।

Petrol पेट्रोल tank Truck सामान्य ज्ञान tanker gk petrol tanker ट्रक cylinderical tanker cylindrical shape tanker reason genral knowledge intresting fact intresting facts about trucks milk van why milk van is cylindrical जीके टैंक टैंकर दूध वैन दूध वैन बेलनाकार क्यों है पेट्रोल टैंकर बेलनाकार आकार टैंकर कारण बेलनाकार टैंकर रोचक तथ्य
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें