/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-02-13-at-12.28.10.jpeg)
इंदौर: ईंधन के बढ़ते दामों के बीच पेट्रोलियम कंपनी अब इंदौर में 160 रुपये लीटर बेचने में जुट गई है। इतना ही नहीं अब तक शहर के दो पेट्रोल पंपों विजय नगर और चोइथराम अस्पताल के सामने स्थित कंपनी के पंप पर इस कीमत का नया पेट्रोल उतारा भी जा चुका है। कंपनी इन पेट्रोल को प्रीमियम श्रेणी बता रहा है।
इंडियन आइल कंपनी ने नया प्रीमियम पेट्रोल एक्सपी-100 नाम से लॉन्च किया है। हालांकि इंदौर से पहले इसे देश के करीब 15 शहरों में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इसके साथ ही कंपनी द्वारा दावा किया जा रहा है कि नए पेट्रोल की ऑक्टेन रेटिंग 100 है। बता दें देश में इस रेटिंग वाला यह एकमात्र ईंधन है। ईंधन की ज्वलनशीलता को आक्टेन से मापा जाता है। दावा है कि नया पेट्रोल ज्यादा दक्ष है और महंगी गाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर रखने में मदद करेगा।
इंडियन ऑइल के पास तीन तरह के पेट्रोल
इंडियन ऑइल के नए ईंधन के साथ अब तीन तरह के पेट्रोल हो गए हैं। प्रीमियम की टैगलाइन के साथ सामान्य पेट्रोल के मुकाबले प्रति लीटर नए पेट्रोल पर करीब 65 रुपये ज्यादा लिए जा रहे हैं। हालांकि सभी सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां पहले से साधारण और ब्रांडेड श्रेणी का पेट्रोल बेच रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें