Advertisment

Petrol-Diesel : बिना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के नहीं मिलेगा अब पेट्रोल-डीजल ! इस सरकार की सकारात्मक पहल

author-image
Bansal News
Petrol-Diesel : बिना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के नहीं मिलेगा अब पेट्रोल-डीजल ! इस सरकार की सकारात्मक पहल

Delhi Pollution News: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए सकारात्मक पहल  की गई है जहां पर अब बिना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट वाले वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिल सकेगा, दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण की रोकथाम को लेकर विंटर एक्शन प्लान लागू किया है।

Advertisment

25 अक्टूबर से प्रभावी होगा कैंपेन

आपको बताते चलें कि, वायु प्रदूषण पर लगाम के लिए लगातार अहम और बड़े कदम उठाए जा रहे हैं जहां पर दिल्ली में सरकार ने यह फैसला 25 अक्टूबर से प्रभावी होने की बात कही है। यह जानकारी हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पता चली है।

इस दिन से शुरू होगा कैंपेन

आपको बताते चलें कि, , प्रदूषण की रोकथाम के लिए GRAP और ‘विंटर एक्शन प्लान’ को सख़्ती से लागू किया जाएगा. इसके साथ ही 3 अक्टूबर से पर्यावरण मंत्रालय का वॉर रूम काम करने वाला है. ये वॉर रूम 24 घंटे काम करेगा। बताते चलें कि, प्रदूषण की रोकथाम के लिए 6 अक्टूबर से दिल्ली सरकार Anti-Dust Campaign यानी धूल से होने वाले प्रदूषण के खिलाफ कैंपेन शुरू किया है।

delhi Delhi News delhi pollution delhi latest news दिल्ली State News दिल्ली प्रदूषण Gopal Rai Winter action plan गोपाल राय Grab Parali Pollution ग्रैब पराली प्रदूषण विंटर एक्शन प्लान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें