Advertisment

Petrol Diesel Sales Report: अगस्त में कितनी बढ़ी पेट्रोल- डीजल की बिक्री, जानें 2020 से अब तक के आंकड़े....

देश में पेट्रोल की बिक्री अगस्त में बढ़ी है, लेकिन डीजल की मांग में गिरावट जारी है। इसका कारण देश के कई भागों में बारिश से कुछ क्षेत्रों में मांग का प्रभावित होना है।

author-image
Bansal News
Petrol Diesel Sales Report: अगस्त में कितनी बढ़ी पेट्रोल- डीजल की बिक्री, जानें 2020 से अब तक के आंकड़े....

नई दिल्ली। Petrol Diesel Sales Report देश में पेट्रोल की बिक्री अगस्त में बढ़ी है, लेकिन डीजल की मांग में गिरावट जारी है। इसका कारण देश के कई भागों में बारिश से कुछ क्षेत्रों में मांग का प्रभावित होना है।उद्योग के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, पेट्रोल की बिक्री अगस्त महीने में 5.8 प्रतिशत बढ़कर 28.1 लाख टन रही जबकि जुलाई में यह पांच प्रतिशत घटकर 26.6 लाख टन रही थी।

Advertisment

जानें क्या कहते है आंकड़े

आंकड़ों के अनुसार, पेट्रोल की खपत अगस्त, 2021 के मुकाबले करीब 16 प्रतिशत और अगस्त, 2020 के मुकाबले 31.7 प्रतिशत अधिक है। अगस्त, 2020 में पेट्रोल की खपत 21.4 लाख टन थी। यह महामारी-पूर्व यानी अगस्त, 2019 के 23.3 लाख टन के मुकाबले 20.6 प्रतिशत अधिक है। सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला ईंधन डीजल की खपत आलोच्य महीने में 4.9 प्रतिशत घटकर 61.1 लाख टन रही, जो जुलाई में 64.2 लाख टन थी। मानसूनी बारिश के कारण डीजल की मांग पर असर पड़ा है। वैसे परंपरागत रूप से अप्रैल-जून के मुकाबले जुलाई-सितंबर में खपत कम होती है। बारिश से आवाजाही के साथ कृषि क्षेत्र में भी मांग कम होती है। डीजल की मांग में जुलाई में 13.1 प्रतिशत की कमी आई थी।

2020 से अब तक डीजल की कितनी हुई खपत 

आंकड़ों के अनुसार, हालांकि अगस्त में डीजल की खपत सालाना आधार पर 23.5 प्रतिशत अधिक है। वहीं अगस्त, 2020 के 42.6 लाख टन के मुकाबले यह 43.4 प्रतिशत अधिक है। जबकि कोविड-पूर्व यानी अगस्त, 2019 के 54.8 लाख टन से यह 11.6 प्रतिशत अधिक है। इससे पहले, जून महीने में डीजल की खपत बढ़ी थी। विमानन क्षेत्र में आवाजाही बढ़ने के साथ विमान ईंधन की मांग अगस्त महीने में पिछले माह के मुकाबले दोगुना से अधिक होकर 5,41,000 टन रही। यह पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 51.4 प्रतिशत और अगस्त, 2020 के मुकाबले 118.9 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, यह कोविड-पूर्व स्तर अगस्त, 2019 की तुलना में 14.3 प्रतिशत कम है।

रसोई गैस की कितनी हुई बिक्री

आंकड़ों के अनुसार, रसोई गैस एलपीजी की बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर 24.4 लाख टन रही। यह अगस्त, 2020 के मुकाबले सात प्रतिशत और अगस्त, 2019 की तुलना में 2.5 प्रतिशत अधिक है। मासिक आधार पर एलपीजी की मांग एक प्रतिशत कम रही। इस साल जुलाई में इस ईंधन की मांग 24.6 लाख टन रही थी।

Advertisment
diesel Petrol petrol diesel rate petrol price petrol price today diesel price petrol diesel petrol diesel price petrol diesel prices petrol diesel news petrol vs diesel diesel demand in india diesel engines sales industry research report diesel engines sales market research report diesel vs petrol car sales europe diesel engines sales industry report europe diesel engines sales market report fuel sales in July july fuel sales petrol demand in india petrol diesel rupees petrol sales in july petrol vs diesel car sales in india special report on petrol
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें