Advertisment

Petrol Diesel Rate Today: जानें आज कितनी हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें,दाम बढ़ने से पहले फुल करवा लीजिए गाड़ी की टंकी

Petrol Diesel Rate Today: जानें आज कितनी हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें,दाम बढ़ने से पहले फुल करवा लीजिए गाड़ी की टंकी, Petrol Diesel Rate Today boils inflation bomb for the second consecutive day the trend started after the election

author-image
Shreya Bhatia
Petrol-Diesel Price Today: महंगे पेट्रोल-डीजल से आज मिली राहत, गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले चेक करें नए भाव

नई दिल्ली। (भाषा) पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई। पेट्रेलियम उत्पादों का खुदरा कारोबार करने वाली सरकारी कंपनियों द्वारा पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के दौरान करीब 18 दिनों तक कीमतों में यथास्थित बनाए रखने के बाद एक बार फिर दैनिक आधार पर संशोधन शुरू किया गया है।

Advertisment

चुनाव खत्म होते ही महंगाई का दौर शुरू

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव के लिए 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद आखिरी बार 27 फरवरी 2021 को तेज के दाम में बढ़े थे। दो महीने ब्रेक के बाद 4 मई को पहली बार दाम बढ़े थे। फिर आज लगातार दूसरे दिन कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। देश में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच चुनाव हुए थे और 2 मई को चुनाव के नतीजे घोषित हो हुए थे।

अलग हिस्सों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अंतर

तेल विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल की कीमत में 19 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 21 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल अब 90.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.12 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। कराधान (वैट) की स्थानीय दरों और भाड़े में अंतर के आधार पर देश के अलग-अलग हिस्सों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अंतर होता है।

इस साल में अब तक 28 बार बढ़े और 4 बार कम हुए दाम

इस साल पेट्रोल-डीजल के दाम जनवरी में 10 बार और फरवरी में 16 बार बढ़े, जबकि मई में आज दूसरी बार कीमतें बढ़ी हैं। मार्च महीने में 3 बार और अप्रैल में 1 बार पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी आई है। इससे पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आखिरी बार 27 फरवरी को बढ़ोतरी की गई थी।

Advertisment

जानें देश के बड़े शहरों में आज के पेट्रोल डीज़ल के नए दाम

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली90.7481.12
मुंबई97.1288.19
चेन्नई92.7086.09
कोलकाता90.9283.98
भोपाल98.7589.38
रांची88.7885.72
बेंगलुरु93.7786.01
पटना93.0386.33
चंडीगढ़87.3180.81
लखनऊ88.97 81.51
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें