Petrol-Diesel Rate : कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है। बीते मंगलवार को कच्चे तेल के दामों में चार फीसदी की तेजी हुई है। जिसके बाद से कच्चे तेल की कीमते 100 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई है। जबकि क्रूड ऑयल के दाम बढ़ने के बाद भी बुधवार को पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Rate) के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ है, जोकि एक तरह से राहत है।
राजस्थान में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Rate) के दामों से आम जनता के लिए राहत है। राजस्थान में 24 अगस्त से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Rate) के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बीते तीन महीनों से राज्य में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Rate) के दाम स्थिर बने हुए है। राजधानी जयपुर में 1 लीटर पेट्रोल 108.48 रुपए का मिल रहा है तो वही डीजल 93.72 रुपए प्रतिलीटर मिल रहा है।
अजमेर – पेट्रोल 108.43 रुपए और डीजल 93.67 रुपए
अलवर – पेट्रोल 109.71 रुपए और डीजल 94.81 रुपए
बीकानेर – पेट्रोल 110.72 रुपए और डीजल 95.75 रुपए
गंगानगर – पेट्रोल 113.65 रुपए और डीजल 98.39 रुपए
जैसलमेर – पेट्रोल 110.71 रुपए और डीजल 95.74 रुपए
जोधपुर – पेट्रोल 109.34 रुपए और डीजल 94.51 रुपए
कोटा – पेट्रोल 108.19 रुपए और डीजल 93.45 रुपए
उदयपुर – पेट्रोल 109.27 रुपए और डीजल 94.44 रुपए लीटर मिल रहा है।
ऐसे जाने अपने शहर के भाव
आपको बता दें कि तेल कंपनियां रोजाना पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Rate) के दामों में बदलाव करती है। कंपनियां प्रत्येक दिन की सुबह 6 बजे अपडेट देती है। आप चाहे तो अपने शहर के पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Rate) के दाम चेक कर सकते है। इसके लिए आपको इंडियन ऑयल के कस्टमर केयर पर पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजकर जानकारी ले सकते है। इसी तरह बीपीसीएल के ग्राहक आरएसपी लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं।