Advertisment

Petrol Diesel Price: आज फिर बढ़े दोनों ईंधनों के दाम, भोपाल में 97 रुपये के करीब पहुंचा पेट्रोल, जानें आज के रेट्स

Petrol Diesel Price: आज फिर बढ़े दोनों ईंधनों के दाम, भोपाल में 97 रुपये के करीब पहुंचा पेट्रोल, जानें आज के रेट्सPetrol Diesel Prices increased Petrol reached near Rs 97 in Bhopal know todays fuels rates

author-image
Sonu Singh
Petrol Diesel Price: लगातार 9वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज आपके शहर में कितना है भाव

Petrol diesel price today: आज लगातार 7वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 29 पैसे महंगा हुआ है। रेट्स में इजाफा होने के बाद देखें तो दिल्ली में पेट्रोल के भाव  88.73 रुपये से बढ़कर 88.99 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है, जबकि डीजल 79.35 रुपये लीटर हो गया है। बता दें कि, रविवार को भी दिल्ली में पेट्रोल 29 पैसे महंगा हुआ था।

Advertisment

मप्र में पेट्रोल-डीजल के भाव
इंडियन ऑयल (India Oil) की वेबसाइट के मुताबिक, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पेट्रोल 96.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 87.51 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। वहीं प्रीमियम पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर पहुंच चुका है।

मुंबई में पेट्रोल 95.46 रुपये लीटर जबकि डीजल 86.34 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। चेन्नई में पेट्रोल- 91.19 और डीजल 84.44 रुपये प्रति लीटर है।

Advertisment

ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल के रेट्स
पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव अपडेट होते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi bhopal MP Petrol diesel price today petrol price today fuel price petrol diesel price diesel price in bhopal Petrol price in bhopal diesel petrol diesel rates diesel rates in mp bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें