Petrol diesel price today: देश में दोनों ईंधनों के भाव आसमान छू रहे हैं। आज लगातार 8वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जबरदस्त इजाफा किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 35 पैसे महंगा हुआ है। जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 88.99 रुपये से बढ़कर 89.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.23 रुपये से बढ़कर 79.70 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। बता दें कि, 15 फरवरी को भी दिल्ली में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 29 पैसे महंगा हुआ था।
Petrol and diesel prices in Delhi stand at Rs 89.29/litre (increase by 30 paise) and Rs 79.70/litre (increase by 35 paise), respectively
(file photo) pic.twitter.com/wx9VVx7ye3
— ANI (@ANI) February 16, 2021
मप्र में पेट्रोल-डीजल के भाव
इंडियन ऑयल (India Oil) की वेबसाइट के मुताबिक, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पेट्रोल 96.96 रुपये से बढ़कर 97.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल दाम 87.51 रुपए से बढ़कर 87.88 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं भोपाल में तो XP पेट्रोल 100.18 रुपये प्रति लीटर पर चला गया है।
मुंबई में पेट्रोल 95.75 रुपये लीटर जबकि डीजल 86.72 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। चेन्नई में पेट्रोल 91.45 और डीजल 84.77 रुपये प्रति लीटर है।
शहर पेट्रोल डीजल
कोलकाता 90.54 83.29
रांची 87.09 84.28
बेंगलुरु 91.28 84.49
पटना 91.67 84.12
चंडीगढ़ 85.93 79.40
लखनऊ 87.87 80.07
ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल के रेट्स
पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव अपडेट होते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।