नई दिल्ली। होली का त्यौहार से पहले तेल की कीमतों में बदलाव देखने को मिले है। इसका मुख्य कारण है अंतरराष्ट्रीय बाजार में शनिवार को कच्चे तेल की कीमतों उछाल देखने को मिला जिसके बाद दामों में परिवर्तन किया गया है। आज WTI क्रूड 1.52 डॉलर (1.94 फीसदी) बढ़कर 79.68 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। साथ ही , ब्रेंट क्रूड 1.08 डॉलर या 1.27 फीसदी उछलकर 85.83 डॉलर प्रति बैरल तक जा पहुंचा है कच्चा तेल पिछले काफी समय से इन्हीं दामों के आसपास ही बना हुआ है। देश में तेल कंपनियों ने हर सुबह की तरह आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया है कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदले हुए नजर आ रहे हैं। कही पर दामों में कमी देखने को मिली तो कई राज्यों में बढ़ोतरी भी देखी गई।
आपको बात दें कि तेल कंपनियां हर सुबह 6 बजे नए रेट जारी करती है। नए रेट के अनुसार बिहार में पेट्रोल आज 28 पैसे महंगा होकर 109.15 रुपये पर हो गया। डीजल की दाम में 26 पैसे का इजाफा हुआ। इसकी कीमत 95.80 रुपये प्रति लीटर हो गई। हरियाणा में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 25 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली। हिमाचल में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 49 पैसे बढ़ा दी गई। अन्य राज्यों की बात करें तो झारखंड, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और त्रिपुरा में पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है। वही कुछ राज्य ऐसे भी है जहां दाम काम भी हुए है। तेलंगाना में पेट्रोल 1.48 रुपये गिरकर 110.35 रुपये और डीजल 1.39 रुपये की गिरावट के साथ 98.45 रुपये प्रति बिक रहा है। राजस्थान में पेट्रोल 59 पैसे और उत्तर प्रदेश में 47 पैसे कम हुए है दोनों राज्यों में डीजल की कीमतों में क्रमश: 53 पैसे और 46 पैसे की गिरावट की गई है।