Advertisment

Petrol Diesel Price: जल्द ही सस्ते होने वाले है पेट्रोल-डीजल के दाम ! तेल कंपनियों ने जारी किया ये बयान

author-image
Bansal News
Petrol Diesel Price: जल्द ही सस्ते होने वाले है पेट्रोल-डीजल के दाम ! तेल कंपनियों ने जारी किया ये बयान

Petrol Diesel Prices In India : आम जनता के लिए पेट्रोल-डीजल के दामों के उतार-चढ़ाव की स्थिति तो बनी ही रहती है लेकिन बढ़ते दामों में एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है जिसमें पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक कटौती हो सकती है।

Advertisment

साल में पहली बार घटेगें दाम

आपको बताते चलें कि, सरकारी तेल कंपनियों को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ा मार्जिन मिलना शुरू हो गया है. कंपनियों को पेट्रोल पर 6 रुपये लीटर और डीजल पर 10 रुपये लीटर तक का मार्जिन मिल रहा है। जहां पर इन कीमतों के कम करने के पीछे अंतर्राष्ट्रीय मार्केट से बड़ी अपडेट सामने आ रही है कि, क्रूड ऑयल के दामों (Crude Oil Prices) में कमी आने लगी है। इसके चलते पेट्रोलियम कंपनियों का मार्जिन भी बढ़ा है. अब उन्‍हें घाटे के बजाय मुनाफा होने लगा है।

मई के बाद से नहीं हुआ बदलाव

आपको बताते चलें कि, मई, 2022 के बाद यह तेल की कीमतों में पहली कटौती होगी. मई में सरकार ने दोनों ही ईंधन पर उत्‍पाद शुल्‍क घटा दिया था. तब सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर का उत्‍पाद शुल्‍क घटाया था। आपको बताते चलें कि, आपको बता दें कि केंद्र सरकार के विंडफाल टैक्‍स (Windfall Tax) ने कंपनियों के मुनाफे में हिस्‍सेदारी को घटा दिया है. इसका ही असर है कि घरेलू बाजार में तेल कीमतों पर दबाव कम हो रहा है. अगर सरकार पेट्रोल और डीजल पर 2 रुपये प्रति लीटर कम करती है, तो जनता को महंगाई से राहत मिलेगी।

diesel Petrol डीजल पेट्रोल petrol diesel prices पेट्रोल डीजल की कीमतें global market Windfall Tax crude oil prices कच्चे तेल की कीमतें विंडफॉल टैक्स वैश्विक बाजार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें