Advertisment

Petrol-Diesel Price Today: जानें 1 लीटर पेट्रोल-डीजल की क्या हो गई कीमत ? फटाफट चेक करें ये लेटेस्ट रेट

author-image
Bansal News
Petrol-Diesel Price Today: जानें 1 लीटर पेट्रोल-डीजल की क्या हो गई कीमत ? फटाफट चेक करें ये लेटेस्ट रेट

Petrol-Diesel Price Today: व्यापार की ताजातरीन खबरों के बीच बड़ी खबर पेट्रोल-डीजल को लेकर सामन आ रही है जहां पर आज 7 अक्टूबर को पेट्रोल-डीजल के दामों की बात की जाए तो, 1 लीटर पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर है जहां पर दाम ना ज्यादा ना कम हुए है। 22 मई के बाद से दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Advertisment

जानें पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव

आपको बताते चलें कि, बता दें कि आज भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया है और ताजा कीमतों को अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है, IOCL की ओर से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आखिरी बार बदलाव 22 मई को देखने को मिला था, जब केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी। यहां पर आप दाम देख सकते है।

क्या है इन शहरों में तेल की कीमत

शहरपेट्रोलडीजल
मुंबई106.3194.27
दिल्ली96.7289.62
चेन्नई102.6394.24
कोलकाता106.0392.76
बेंगलुरु101.9487.89
लखनऊ96.5789.76
नोएडा96.7989.96
गुरुग्राम97.1890.05
चंडीगढ़96.2084.26
पटना107.2494.04

जानें कैसे चेक कर सकते है दाम

आपको बताते चलें कि, पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भी पता कर सकते हैं।

Advertisment
petrol diesel price cut petrol diesel price hike Petrol diesel price today Diesel Price Hike diesel price today petrol price petrol price hike petrol price today diesel price fuel price petrol diesel price petrol diesel price hike today petrol diesel price news today petrol price in india petrol price india petrol prices today petrol price price of petrol Delhi Petrol Price Today diesel price hike today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें