Advertisment

Petrol diesel price today: लगातार छठवे दिन बढ़े पेट्रोल के दाम, फटाफट जानें अपने शहर का हाल

Petrol diesel price today: लगातार छठवे दिन बढ़े पेट्रोल के दाम, फटाफट जानें अपने शहर का हाल

author-image
News Bansal
Petrol Diesel Price: लगातार 9वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज आपके शहर में कितना है भाव

Petrol diesel price today: आम आदमी पर लगातार महंगाई की मार पड़ती ही जा रही है। ईंधन बढ़ोतरी से अब एक बार फिर लोगों की जेब पर असर पड़ेगा। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के चलते आज लगातार 6वें दिन पेट्रेल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। देश की राजधानी की बात करें तो आज दिल्ली में पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 88.73 प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 95.21 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुकी है।

Advertisment

मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल का भाव

इंडियन ऑयल (India Oil) की वेबसाइट के मुताबिक, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पेट्रोल 96.69 रुपये प्रति लीटर और प्रीमियम पेट्रोल के दाम 100.04 रुपए और डीजल के दाम 87.20 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सितंबर 2020 में पेट्रोल 89.84 रुपए लीटर था, अब सादा पेट्रोल का भाव 96.69 पहुंच गई है।

12 दिन में बढ़े सवा दो रुपए

एक फरवरी से पेट्रोल-डीजल के भावों में करीब 6 बार वृद्धि हुई। एक फरवरी को सादा पेट्रोल 94.20 पैसे और डीजल के दाम 84.48 पैसे थे। आलम यह है कि बीते 12 दिनों में भोपाल में सादा पेट्रोल के दाम 2.19 पैसों की बढ़ोतरी हुई और डीजल के दाम में 2.38 की बढ़ोतरी हुई।

ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल के रेट्स

पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव अपडेट होते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Advertisment

madhya pradesh Petrol petrol price petrol price hike petrol rates petrol diesel prices petrol price in mp aaj ka petrol diesel price in madhya pradesh mp petrol diesel price
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें