Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार दो दिन तक जबरदस्त उछाल रहने के बाद आज शांति रही। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दोनों ईंधनों का भाव देखें तो पेट्रोल 84.20 रुपए और डीजल 74.38 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
गुरुवार (7 जनवरी) को दिल्ली में पेट्रोल 23 पैसे और डीजल 26 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 83.97 रुपये से बढ़कर 84.20 रुपए और डीजल 74.12 से बढ़कर 74.38 रुपए प्रति लीटर पर पहुंचा। इससे पहले बुधवार (6 जनवरी) को दिल्ली में पेट्रोल 26 पैसे प्रति लीटर बढ़ कर 83.97 रुपये पर पहुंचा था, जबकि डीजल के दाम में 25 पैसे का इजाफा होने से इसकी कीमत 74.12 रुपये प्रति लीटर हो गई थी।
अन्य शहरों में पेट्रोल के दाम
सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने लगातार 29 दिन तक तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था। नए साल (साल 2021) में 6 जनवरी को पहली बार तेल के दाम बढ़े थे। लगातार दूसरे दिन 7 जनवरी को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में बढ़ोतरी की गई थी। आज 8 जनवरी को ईंधनों नए रेट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
आइए जानते हैं देश के अन्य शहरों में आज कितने रुपए लीटर मिल रहा है पेट्रोल-डीजल।
इंडियन ऑयल (India Oil) की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल 84.20 रुपये, मुंबई में 90.83 रुपये, चेन्नई में 86.96 रुपये और कोलकाता में 85.68 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
डीजल के रेट्स
मुंबई (Mumbai) में डीजल का रेट 81.07 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई (Chennai) में 79.72 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता (Kolkata) में 77.97 रुपये प्रति लीटर पर टिका है।
MP में पेट्रोल-डीजल के दाम
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में पेट्रोल का दाम 92.03 प्रति लीटर है। वहीं भोपाल में डीजल 82.24 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 84.20 74.38
मुंबई 90.83 81.07
कोलकाता 85.68 77.97
चेन्नई 86.96 79.72
नोएडा 84.06 74.82
रांची 83.19 78.72
बेंगलुरु 87.04 78.87
पटना 86.75 79.51
चंडीगढ़ 81.08 74.14
लखनऊ 83.98 74.74
पांच रुपये तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल
हालांकि पेट्रोल की कीमतों में जल्द बड़ी राहत मिलने के आसार हैं। पेट्रोलियम मंत्रालय की तरफ से सरकार से पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर राहत देने की सिफारिश की गई है। मंत्रालय के मुताबिक, उत्पाद शुल्क में कटौती कर जनता को राहत दी जा सकती है।
मंत्रालय के अनुसार, कोरोनाकाल में पेट्रोल डीजल पर बढ़ाए गए उत्पाद शुल्क में अगर 50% कटौती कर दी जाए, तो पेट्रोल 5 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो सकता है। गौरतलब है कि, लॉकडाउन के दौरान सरकार ने पेट्रोल पर 10 रुपये उत्पाद शुल्क बढ़ाया था।
ऐसे चेक कर सकते हैं अपने शहर में आज के रेट्स
पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव अपडेट होते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।