नई दिल्ली। आज देशभर में सरकारी तेल कंपनियों ने आम जन को कई दिनों बाद फिर राहत दी है। कुछ दिनों की स्थिरता के बाद आज पेट्रोल(Petrol) की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है। वहीं डीजल (Diesel) के दाम भी 15 पैसे प्रति लीटर कम हुए है। जिससे आम जन को फिर एक बार राहत मिली है। बता दें कि इससे पहले 24 अगस्त को पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में कटौती की गई थी। जिसके बाद से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में स्थिरता देखी गई। वहीं आज बुधवार को एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल दोनों के दामों में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। वहीं 24 अगस्त को IOCL ने 15 पैसे की कटौती की थी। हालांकि अभी भी 19 राज्यों ऐसे हैं जहां पेट्रोल की कीमत 100 के पार है। जिसमें मध्यप्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, लद्दाख, और तेलंगाना शामिल हैं.
इन शहरों में इतने भाव
देशभर में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर कटौती हुई है। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 101.34 रुपये और डीजल 88.77 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम 107.39 रुपये और डीजल 96.33 रुपये प्रति लीटर है, चेन्नई में पेट्रोल 99.08 रुपये और डीजल 93.38 रुपये प्रति लीटर, नोएडा में पेट्रोल 98.65 रुपये और डीजल 89.34 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल के दाम 101.72 रुपये और डीजल 91.84रुपये प्रति लीटर है। यदि बात करें मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की तो आज यहां पेट्रोल के भाव 109.77 रुपये और डीजल 97.57 रुपये प्रति लीटर चल रहा है।
इस तरह चेक कर सकते हैं अपने शहर के रेट
देशभर की तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट जारी करती है। अगर आप भी घर बैठे पेट्रोल या डाजल के रेट जानना चाहते हैं तो HPCL, BPCL और IOC की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं,इसके अलावा आप एसएमएस(SMS) की मदद से भी रेट जान सकते हैं इसके लिए आपको 92249 92249 नंबर पर SMS भेजना होगा साथ ही जिस शहर के आप रेट जानना चाहते हैं उसका कोड लगाना भी जरूरी है। जैसे RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेज सकते हैं। मान लिजिए आप दिल्ली के रहवासी है। तो आपको आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा। इससे आप घर बैठे ही पेट्रोल-डीजल के रेट जान सकते हैं।