Petrol Diesel Price Today: लगातार दो दिन तक शांति रहने के बाद आज फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गई हैं। दिल्ली में दोनों ईंधन 25-25 पैसे महंगे हुए हैं। जिसके बाद पेट्रोल 85.20 रुपये से बढ़कर 85.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल के दाम 75.38 रुपये से बढ़कर 75.63 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
इससे पहले 19 जनवरी को दोनों ईंधनों के दाम 25-25 पैसे बढ़े थे। जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 84.95 रुपये से बढ़कर 85.20 रुपये प्रति लीटर हुआ थआ, जबकि डीजल 75.13 रुपये से बढ़कर 75.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचा।
18 जनवरी को पेट्रोल के दाम 23 से 25 पैसे तक बढ़े थे, जबकि डीजल 24 से 27 पैसे तक महंगा हुआ था। दिल्ली में दोनों ईंधन 25-25 पैसे महंगे हुए थे। जिसके बाद पेट्रोल 84.70 से बढ़कर 84.95 रुपये प्रति लीटर हो गया था, जबकि डीजल के दाम 74.88 रुपए से बढ़कर 75.13 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचे।
आइए जानते हैं देश के अन्य शहरों में आज कितने रुपए लीटर है पेट्रोल-डीजल
मप्र में पेट्रोल के भाव 93.32 रुपये हुए
इंडियन ऑयल (India Oil) की वेबसाइट के मुताबिक, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में आज पेट्रोल 93.06 रुपये से बढ़कर 93.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल 83.31 रुपये से बढ़कर 83.57 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
अन्य शहरों में पेट्रोल के भाव
दिल्ली में पेट्रोल 85.45 रुपये, मुंबई में 92.04 रुपये, चेन्नई में 88.07 रुपये और कोलकाता में 86.87 रुपये प्रति लीटर है।
डीजल के रेट्स
मुंबई (Mumbai) में डीजल का रेट 82.40 रुपए प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई (Chennai) में 80.90 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता (Kolkata) में 79.23 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
शहर पेट्रोल डीजल
चंडीगढ़ 82.28 75.38
लखनऊ 84.94 76.00
पेट्रोल और डीजल के आज के दाम…
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 85.45 75.63
मुंबई 92.04 82.40
कोलकाता 86.87 79.23
चेन्नई 88.07 80.90
नोएडा 85.02 76.08
रांची 84.15 80.03
बेंगलुरु 88.33 80.20
पटना 87.95 80.78
चंडीगढ़ 82.28 75.38
लखनऊ 84.94 76.00
2021 में 6 जनवरी को पहली बार महंगा हुआ था पेट्रोल-डीजल
तेल कंपनियों (Government oil companies) ने लगातार 29 दिन तक तेल की कीमतों में कोई उतार-चढ़ाव नहीं किया था। नए साल (साल 2021) में 6 जनवरी को पहली बार तेल के दाम बढ़े थे। लगातार दूसरे दिन 7 जनवरी को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में बढ़ोतरी की गई थी।
6 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल 26 पैसे प्रति लीटर बढ़ कर 83.97 रुपये पर पहुंचा था, जबकि डीजल के दाम में 25 पैसे का इजाफा होने से इसकी कीमत 74.12 रुपये प्रति लीटर हो गई थी।
इसके बाद 7 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल 23 पैसे और डीजल 26 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। 8 से 12 जनवरी तक लगातार पांच दिन तेल के भाव में कोई फेरबदल नहीं किया गया। 13 जनवरी को फिर से दोनों ईंधन 25-25 पैसे महंगा हुआ।
14 जनवरी को लगातार दूसरे दिन दाम में 25-25 पैसे का इजाफा हुआ है। जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 84.45 रुपए से बढ़कर 84.70 और डीजल 74.63 रुपए से बढ़कर 74.88 रुपए प्रति लीटर हुआ था।
15, 16 और 17 जनवरी को कीमतों में शांति रही। 18 जनवरी को भी ईंधन 25-25 पैसे महंगे हुए। 19 जनवरी को लगातार दूसरे दिन तेल के भाव 25-25 पैसे बढ़े हैं। 20 और 21 जनवरी को तेल के दामों में शांति रही। 22 जनवरी को फिर से दाम बढ़ गए।
ऐसे चेक कर सकते हैं अपने शहर में आज के रेट्स
पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव अपडेट होते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।