Advertisment

Petrol Diesel Price Today: क्या आज सस्ते हुए पेट्रोल डीजल के दाम ! फटाफट चेक करें ये लेटेस्ट रेट

आम जनता के लिए पेट्रोल-डीजल का प्राइस जहां पर महंगाई के आसमान छूं रहा है वहीं पर आज मंगलवार के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं।

author-image
Bansal News
Petrol Diesel New Prices : पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जाने अपने शहर का नया भाव!

Petrol Diesel Price : आम जनता के लिए पेट्रोल-डीजल का प्राइस जहां पर महंगाई के आसमान छूं रहा है वहीं पर आज मंगलवार के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने दिल्ली और चेन्नई में तेल के दामों में बदलाव किया है। जहां पर पेट्रोल डीजल के दाम न तो सस्ते हुए है और न हीं मंहगे हुए है। लगभग पिछले चार महीने से ज्यादा समय से स्थिर हैं।

Advertisment

जानिए कितना है आपके शहर का दाम

आपको बताते चलें कि, आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है। आपको बताते चलें कि, पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

चार महानगरों में कितना हुआ दाम

शहरडीजलपेट्रोल
दिल्ली89.6296.72
मुंबई94.27106.31
कोलकाता92.76106.03
चेन्नई94.24102.63

जानें क्यों बढ़ते है दाम

आपको बताते चलें कि,  पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। बता दें कि, प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं।

Advertisment
diesel diesel price today Petrol petrol diesel rate petrol price today fuel price petrol diesel price petrol diesel price update today petrol price fuel delhi petrol price mumbai petrol price fuel price in india Chennai Petrol Rate Fuel rates in Different Metro cities kolkata petrol price today diesel rate check latest rates petrol diesel price rate 2023 petrol diesel price today january 17 tel ki keemat today fuel rate today petrol diesel rate
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें