Advertisment

Petrol Diesel Price Today: नए साल के पहले दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में रही शांति, जानिए आपके शहर में कितना है भाव

Petrol Diesel Price Today: नए साल के पहले दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में रही शांति, जानिए आपके शहर में कितना है भाव, No Changes in Petrol Diesel Price on first day of New year 2021 Petrol Diesel Price Today

author-image
Sonu Singh
Petrol Diesel Price Today: लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रही शांति, जानें आपके शहर में कितना है भाव

Petrol Diesel Price Today: नए साल के पहले दिन भी सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है। आज लगातार 25वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) में कोई फेरबदल नहीं किया गया है।

Advertisment

दिल्ली में पेट्रोल 83.71 रुपये पर तो डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है। लेकिन दिल्ली में 20 दिसंबर से अब तक पेट्रोल 2.55 रुपये 15 किस्तों में महंगा हुआ है। वहीं डीजल 3.41 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।

दिल्ली- मुंबई में पेट्रोल-डीजल के भाव
इंडियन ऑयल (India Oil) की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम 83.71 रुपये, 85.19 रुपये, 90.34 रुपये और 86.51 रुपये प्रति लीटर हैं। दिल्ली में डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में डीजल का रेट 80.51 प्रति लीटर, कोलकाता में 77.44 रुपये प्रति लीटर हैं और चेन्नई में 79.21 रुपये प्रति लीटर है।

मप्र में पेट्रोल-डीजल के रेट
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की बात करें तो भोपाल (Bhopal) में पेट्रोल का दाम 91.50 रुपए प्रति लीटर है। वहीं भोपाल में डीजल का भाव 81.68 रुपए प्रति लीटर है।

Advertisment
  • नोएडा में पेट्रोल- 83.67 रुपए/लीटर, डीजल- 74.29 रुपए/लीटर
  • रांची- 82.80 रुपए/लीटर, डीजल-78.17 रुपए/लीटर
  • बेंगलुरु- 86.51 रुपए/लीटर, डीजल-78.31 रुपए/लीटर
  • पटना- 86.25 रुपए/लीटर, डीजल-79.04 रुपए/लीटर
  • चंडीगढ़ 80.59 रुपए/लीटर, डीजल- 73.61 रुपए/लीटर
  • लखनऊ 83.59 रुपए/लीटर, डीजल- 74.21 रुपए/लीटर

ऐसे चेक कर सकते हैं अपने शहर में आज के रेट्स
पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव अपडेट होते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi bhopal MP petrol price today fuel price petrol diesel price diesel price in bhopal Petrol price in bhopal diesel petrol diesel rates diesel rates in mp bhopal Petrol diesel price on 1 January 2021
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें