Advertisment

Petrol Diesel Price Today: क्या आज सस्ता हो गया तेल ? पेट्रोल-डीजल के प्राइस किए जारी, जानें खबर

कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट सामने आ रही है तो वहीं पर आज मार्केट में पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए गए है।

author-image
Bansal News
Petrol Diesel Price Today: क्या आज सस्ता हो गया तेल ? पेट्रोल-डीजल के प्राइस किए जारी, जानें खबर

Petrol Diesel Price Today: आम नागरिकों के लिए जहां पर अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट सामने आ रही है तो वहीं पर आज मार्केट में पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए गए है। जिसमें आज भी तेल कंपनियों में पेट्रोल और डीजल के प्राइस (Petrol-Diesel Price Today) में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। जी हां जिसमें पेट्रोल-डीजल के दाम ना कम हुए ना ही ज्यादा हुए है।

Advertisment

तेल कंपनियों ने जारी किए रेट

आपको बताते चलें कि, देश के प्रमुख तेल कंपनियों जैसे भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum), इंडियन ऑयल (Indian Oil) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) ने पेट्रोल-डीजल ने रेट जारी किए है। बात करें तो, पेट्रोल-डीजल के प्राइस में 21 मई 2022 से कोई बदलाव नहीं हुआ है. 21 मई को केंद्र सरकार ने लोगों को महंगे फ्यूल प्राइस से छुटकारा देने के लिए एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी. इस कटौती के बाद पेट्रोल के दाम में 8 रुपये लीटर और डीजल के दाम में 6 रुपये लीटर सस्ता हो गया था।

जानें महानगरों में कितना हुआ रेट

  • दिल्ली-पेट्रोल 96.72 प्रति लीटर, डीजल का प्राइस 89.62 प्रति लीटर
  • चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये , डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई- पेट्रोल 111.35 रुपये,  डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर

Petrol diesel price today diesel Petrol petrol diesel rate petrol price diesel price fuel price पेट्रोल की कीमत पेट्रोल डीजल कीमत delhi petrol rate Mumbai Petrol Rate Petrol Diesel Price in 25 September 2022 डीजल की कीमतें
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें