Petrol Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने आज भी पेट्रोल (Petrol Price) और डीजल (Diesel Price) की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। पेट्रोल और डीजल के दोनों के दाम पिछले कई दिनों से स्थिर बने हुए हैं। बिना किसी फेरबदल सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये पर और डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
दिल्ली में भी सोमवार को पेट्रोल के दाम स्थिर बने हुए हैं। पेट्रोल 81.06 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर हैं।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। पेट्रोल 87.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.86 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।
इसी तरह चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम में कोई फर्क देखने को नहीं मिला। पेट्रोल 84.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.95 रुपए लीटर है।
कोलकाता में भी पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज भी पेट्रोल 82.59 रुपये प्रति लीटर है। वहीं बिना की बदलाव के डीजल भी 73.99 रुपये प्रति लीटर है।
भोपाल में पेट्रोल-डीजल के दाम
वहीं मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal Petrol-Diesel price) में भी पेट्रोल और डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं। बिना किसी बदलाव के पेट्रोल 88.76 रुपये प्रतिलीटर और डीजल 78.03 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में भी दोनों इधनों के दाम स्थिर है। (Indore Petrol-Diesel price) पेट्रोल 88.08 रुपए प्रति लीटर और डीजल 78.12 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
सुबह 6 बजे बदलती है कीमत
रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव होता है। नई दरें सुबह छह बजे से ही लागू हो जाती हैं। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोजाना पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव किया जाता है।
दरअसल वैश्विक बाजार (Global Market) में कच्चे तेल (Crude Oil) की मांग (Weak Demand) घटने के कारण इसका असर अब इधनों पर देखने को मिल रहा है। पूरी दुनिया भर में कोविड-19 (Covid-19) के नए मामले फिर से बढ़ने लगे हैं।
ऐसे चेक कर सकते हैं अपने शहर में पेट्रोल के दाम
पेट्रोल और डीजल का रोजाना रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव अपडेट होते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।