नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल (Petrol diesel price) की कीमतों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। आज मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी की गई है। हालांकि आज डीजल के दामों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं देखा गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज डीजल के दामों में 35 पैसे की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 110.04 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं डीजल डीजल 98.42 रुपए प्रति लीटर है। देशभर में सबसे ज्यादा पेट्रोल-डीजल की कीमत राजस्थान और मध्यप्रदेश में है। राजस्थान के श्रीगंगा नगर में पेट्रोल 121.25 रुपये और डीजल 112.15 रुपये लीटर के पार पहुंच गया है। वहीं मध्यप्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल 121 रुपए प्रति लीटर के करीब बिक रहा है। डीजल ने भी यहां शतक मार दिया है। प्रदेश के कुछ जिलों में डीजल की कीमत 100 रुपए से भी ज्यादा हो गई है।
इन शहरों में इतने भाव
देशभर में आज मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 110.04 रुपये और डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई पेट्रोल 115.85 रुपये और डीजल 106.62 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई पेट्रोल 106.66 रुपये और डीजल 102.59 रुपये प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 110.49 रुपए और डीजल 101.56 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 118.81 रुपए प्रति लीटर वहीं डीजल 107.88 रुपए प्रति लीटर है।
Price of petrol & diesel in #Delhi at Rs 110.04 per litre (up by Rs 0.35) & Rs 98.42 per litre respectively today.
Petrol & diesel prices per litre- Rs 115.85 & Rs 106.62 in #Mumbai; Rs 110.49 & Rs 101.56 in #Kolkata; Rs 106.66 & Rs 102.59 in #Chennai respectively pic.twitter.com/D643w6tZQa
— ANI (@ANI) November 2, 2021
ऐसे चेक कर सकते हैं अपने शहर के दाम
प्रदेश समेत पूरे देश में हर दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। पिछले कई महीनों से लेकर अब तक प्रदेश में कई बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं। तेल कंपनियां रोजाना पेट्रोल-डीजल के दामों की सूची जारी करती हैं। देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC रोजाना सुबह 6 बजे तेल के दाम जारी कर देती हैं। इसकी जानकारी कोई भी व्यक्ति अपने शहर में बैठे-बैठे अपने मोबाइल से प्राप्त कर सकता है। इसके लिए एक सिस्टम बनाया गया है। इस सिस्टम के तहत आप 92249 92249 नंबर पर संदेश भेजकर पेट्रोल-डीजल के दामों की जानकारी निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ता है। इसके बाद संदेश में ही आपके पास पेट्रोल के दामों की जानकारी मिल जाती है।