रायपुर। प्रदेशवासियों के Petrol-Diesel-Price लिए राहत भरी खबर है। अब छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल-डीजल के दाम घटा दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने पेट्रोल पर 1 रुपए और डीजल पर 2 रुपए वैट घटा दिया है। विभिन्न प्रदेश की सरकारों द्वारा वेट कम किए जाने के बाद अब राजपुर में भी पेट्रोल डीजल पर सरकार द्वारा वेट कम कर दिया गया है जिसमें पेट्रोल पर 1% और डीजल पर 2% वैट में कमी लाई गई है
भूपेश कैबिनेट की बैठक में सोमवार को यह बड़ा फैसला लिया गया माना जा रहा है इस फैसले के बाद सरकार पर लगभग एक करोड़ का घाटा आएगा छत्तीसगढ़ सरकार ने पेट्रोल डीजल पर 2% का वेट कम कर दिया है। बताय जा रहा है इससे राज्य सरकार को लगभग एक हजार करोड़ का घाटा हो सकता है।
सरकार को भेजा गया था स्ताव —
वाणिज्यिक कर मंत्री टीएस सिंहदेव ने बुधवार को बताया था उनके विभाग ने कटौती का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया था। जिसे लेकर 22 नवंबर यानि आज सोमवार को फैसला लिया जाना था। केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद राज्य सरकार पर भी इसे लेकर दबाव बना हुआ था।
छत्तीसगढ़ सरकार ने डीज़ल पर वैट 2% और पेट्रोल पर 1% कम करने की घोषणा की। सरकार को करीब एक हजार करोड़ रुपए का नुक़सान होगा: छत्तीसगढ़ CMO pic.twitter.com/uTo9Xaof4s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2021