नई दिल्ली: आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol- Diesel Price) में बढ़ोतरी कर दी गई है। पेट्रोल के दाम में 17 पैसे से 19 पैसे तक का इजाफा हुआ है। वहीं डीजल 22 पैसे से 26 पैसे तक महंगा हो गया है। आइए जानते हैं आज के दाम…
पेट्रोल के भाव
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल का रेट 81.89 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 88.58 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 83.44 रुपए में मिल रहा है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल का भाव 84.91 रुपए प्रति लीटर है।
डीजल की कीमत
देश की राजधानी दिल्ली में डीजल 71.86 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में डीजल 78.38 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में एक लीटर डीजल के लिए आपको 75.43 रुपए चुकाने होंगे। जबकि चेन्नई में एक लीटर डीजल 77.30 रुपए में उपलब्ध होगा।
MP में पेट्रोल-डीजल के दाम
मध्य प्रदेश की बात करें तो भोपाल में पेट्रोल का दाम 89.62 रुपए प्रति लीटर है। भोपाल में डीजल 79.54 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
ऐसे चेक कर सकते हैं अपने शहर में आज के रेट्स
पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव अपडेट होते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।