नई दिल्ली। देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आज आम आदमी को राहत दी है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.84रुपए है वहीं डीजल 94.57 प्रति लीटर है। बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दामों में रविवार को बढ़ोतरी की गई थी। जहां पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे का इजाफा हुआ था। वहीं डीजल के दाम भी 35 पैसे प्रति लीटर बढ़े थे। अभी तक सबसे ज्यादा पेट्रोल की कीमत मध्यप्रदेश के सिवनी और राजस्थान में हैं। राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए हैं। देशभर में सबसे ज्यादा पेट्रोल-डीजल की कीमतों वाले राज्यों में मप्र भी शामिल है। यहां पेट्रोल पहले से ही 113 रुपए प्रति लीटर के करीब बिक रहा है। वहीं अब डीजल ने भी यहां शतक मार दिया है। प्रदेश के कुछ जिलों में 100 रुपए से भी ज्यादा हो गई है।
इन शहरों में इतने भाव
देशभर में आज सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कीमतें रविवार के दामों में ही स्थिर है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.84 रुपये और डीजल 94.57 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.77 रुपये और डीजल 102.52 रुपये प्रति लीटर है, चेन्नई में पेट्रोल 103.01 रुपये और डीजल 98.92 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.43 रुपये और डीजल 97.68 रुपये प्रति लीटर है। वहीं राजधानी भोपाल में पेट्रोल के दाम 113.69और डीजल 102.99 रुपये प्रति लीटर है
ऐसे चेक कर सकते हैं अपने शहर के दाम
प्रदेश समेत पूरे देश में हर दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। पिछले कई महीनों से लेकर अब तक प्रदेश में कई बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं। तेल कंपनियां रोजाना पेट्रोल-डीजल के दामों की सूची जारी करती हैं।