भोपाल। देशभर में एक बार फिर से आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी इजाफा देखने को मिला है। पेट्रोल की कीमतों में 34 से 43 पैसे का इजाफा किया गया है। वहीं डीजल की कीमतों में 28 से 36 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिसके बाद मध्यप्रदेश में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 111 रुपए लीटर पहुंच गई है। अगर इसी तरह से पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी होती रही तो प्रदेश में जल्द ही पेट्रोल के दाम 200 के पार पहुंच जाएंगे। यदि बात करें डीजल की तो प्रदेश में डीजल की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी गई है। यहां डीजल की कीमत 99 रुपए तक पहुंच गई है। वहीं राजधानी दिल्ली में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पास पहुंच गई है।
कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना
लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मध्यप्रदेश में लगातार पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। आज पेट्रोल की कीमत 111 रूपये लीटर तक पहुंच गई है। अगर यहीं रफतार रही तो जल्द ही पेट्रोल के दाम 201 रूपये लीटर तक पहुंच जाएंगे वाह ! शिवराज जी वाह।
मध्यप्रदेश में पेट्रोल 111 रूपये लीटर हुआ,
—यही रफ़्तार रही तो 121, 151 और 201 रूपये लीटर भी जल्द ही होगा।वाह ! शिवराज जी वाह।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 10, 2021
इन राज्यों में पट्रोल की कीमत 100 के पार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। वहीं देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी लगातार वृद्धि होती जा रही है। देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रूपए प्रति लीटर के पार पहुंच चुके हैं। जहां मुंबई, चेन्नई, रत्नागिरी, गंगानगर, हैदराबाद समेत कई जगह पेट्रोल की कीमत 100 रूपये के पार पहुंच गई है। राजधानी भोपाल में पेट्रोल के दाम 111रूपये प्रति लीटर पहुंच गए है। इसके साथ ही दिल्ली नोएडा में पेट्रोल की कीमत 100 रूपये प्रति लीटर पहुंच गई है।
यदि बात करें डीजल की तो प्रदेश में डीजल की कीमत 99 रूपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है। वहीं राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत 89.62 रूपये प्रति लीटर तक है।