Advertisment

डीजल के दाम में 13 पैसे की गिरावट, जानिये क्या है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का नया रेट

author-image
Pooja Singh
डीजल के दाम में 13 पैसे की गिरावट, जानिये क्या है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का नया रेट

नई दिल्ली/ भोपाल: पेट्रोल डीजल (petrol diesel price) ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है। सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने आज पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। जिसके कारण पेट्रोल (petrol rate) के दाम स्थिर हैं। वहीं आज डीजल के दामों में 13 पैसे की कमी आई है।

Advertisment

दरअसल इंटरनेशनल मार्केट (International oil market) में कच्चे तेल की कीमतों में अभी भी सुस्ती है। इसी के कारण कल भी पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम स्थिर रहे। लॉकडाउन के बाद से ही देशों में कच्चे तेल की मांग घटी है।

जाने अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव

नए रेट के बाद दिल्ली में पेट्रोल 82.08 रुपये लीटर और डीजल 73.40 रुपये लीटर पर बिक रहा है। इसी के साथ पेट्रोल का भी दाम पिछले दो दिनों से पूरे देश में स्थिर हैं। रायपुर में पेट्रोल 80.9 रुपये प्रति लीटर और 79.57 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ (lucknow) में पेट्रोल 82.3 रुपये और डीजल 73.67 रुपये प्रति लीटर है।

भोपाल में पेट्रोल के दाम

पेट्रोल की कीमतों में पिछले दो दिनों से कोई बदलाव नहीं होने के कारण भोपाल में आज पेट्रोल के दाम 89.81 रुपये है। वहीं डीजल की कीमतों में 13 पैसे की कटौती होने के बाद भोपाल में डीजल 81.01 रुपये प्रति बिक रहा है।

Advertisment

रोजाना 6 बजे बदलती है कीमत

रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव होता है। नई दरें सुबह छह बजे से ही लागू हो जाती हैं। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोजाना पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव किया जाता है।

ऐसे चेक कर सकते हैं अपने शहर में पेट्रोल के दाम

पेट्रोल और डीजल का रोजाना रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव अपडेट होते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Advertisment
चैनल से जुड़ें