केन्द्र सरकार ने आम जनता से जुड़े एक अहम फैसले में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, यह बढ़ोतरी मंगलवार से लागू हो जाएगी. सरकार ने यह कदम सार्वजनिक हित का हवाला देते हुए उठाया है. अधिसूचना में बताया गया है कि पेट्रोल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को अब 11 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 13 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है. वहीं, डीजल पर यह दर 8 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 10 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. यानी दोनों फ्यूल पर 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.