Advertisment

बड़ी खुशखबरी, सरकार ने घटाया टैक्स, पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी गिरावट!

बड़ी खुशखबरी, सरकार ने घटाया टैक्स, पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी गिरावट! Petrol Diesel Price Government reduced the tax there is a huge drop in the prices of petrol and diesel vkj

author-image
deepak
बड़ी खुशखबरी, सरकार ने घटाया टैक्स, पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी गिरावट!

Petrol Diesel Price: देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कई दिनों से स्थिर बनी हुई है। उसमें किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले कई महीनों से पेट्रोल और डीजल के दाम न तो बढ़े हैं और न ही घटे हैं। हालांकि दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में गिरावट देखी गई है। इस बीच सरकार ने अंतरराष्ट्रीय दरों में कमी के साथ देश में उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर में कटौती की है। साथ ही डीजल और विमान ईंधन के निर्यात पर लगने वाला शुल्क भी कम किया गया है।

Advertisment

सरकार ने पांचवें पखवाड़े की समीक्षा में घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर कर 13,300 रुपये प्रति टन से घटाकर 10,500 रुपये प्रति टन कर दिया। वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार डीजल के निर्यात पर शुल्क 13.5 रुपये प्रति लीटर से कम कर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। साथ ही विमान ईंधन निर्यात पर शुल्क नौ रुपये प्रति लीटर से कम कर पांच रुपये लीटर कर दिया गया है। नई दरें 17 सितंबर से प्रभाव में आएंगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटकर छह महीने के निचले स्तर पर आ गए हैं। इसके कारण अप्रत्याशित लाभ कर में कमी की गई है।

भारत द्वारा खरीदे जाने वाले कच्चे तेल का औसत मूल्य सितंबर में 92.67 डॉलर प्रति बैरल रहा जो पिछले महीने में 97.40 डॉलर प्रति बैरल था। भारत ने सबसे पहले एक जुलाई को अप्रत्याशित लाभ कर लगाया था। इसके साथ भारत उन देशों में शामिल हुआ, जो ऊर्जा कंपनियों को होने वाले अप्रत्याशित लाभ पर कर लगा रहे थे। हालांकि, उसके बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम नरम हुए हैं। इससे तेल उत्पादकों और रिफाइनरियों दोनों के लाभ मार्जिन पर असर हुआ।

diesel Petrol petrol price diesel price fuel price petrol price in india petrol price in delhi petrol price in up Windfall Tax diesel fuel price petrol price diesel price petrol price in delhi and noida today petrol price in ghaziabad petrol price in haryana petrol price today noida
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें