Advertisment

Petrol-Diesel Price Down: बड़ी खुशखबरी ! जल्द सस्ता होने वाले है पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज कितना हुआ ?

author-image
Bansal News
Petrol-Diesel Price Down: बड़ी खुशखबरी ! जल्द सस्ता होने वाले है पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज कितना हुआ ?

Petrol-Diesel Price Down: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने जहां पर आम जनता पर बोझ डाल दिया है तो वहीं पर इस परेशानी पर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है कच्चे तेल के दाम गिरने के चलते देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 14 रुपए तक की कमी आ सकती है। इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल (ब्रेंट) की कीमत जनवरी से निचले स्तर पर हैं।जिसके बाद दाम फिर से घटने की बात सामने आ रही है।

Advertisment

मई के बाद गिरेगे दाम

यहां पर बताया जा रहा है कि, कच्चे तेल की कीमत में बड़ी गिरावट से भारतीय रिफाइनरी के लिए कच्चे तेल की औसत कीमत (इंडियन बास्केट) घटकर 82 डॉलर प्रति बैरल रह गई है। यहां पर एसएमसी ग्लोबल की रिपोर्ट की बात की जाए तो, क्रूड में 1 डॉलर गिरावट आने पर देश की तेल कंपनियों को रिफाइनिंग पर प्रति लीटर 45 पैसे की बचत होती है। इस हिसाब से पेट्रोल-डीजल के दाम 14 रु. प्रति लीटर तक कम होने चाहिए। दाम घटने के कई कारणों की बात की जाए तो, इसमें सामने आया कि, ऑयल कंपनियों को प्रति बैरल 245 रुपए की बचत होगी, सरकारी तेल कंपनियों को पेट्रोल की बिक्री पर मुनाफा होने लगा है, लेकिन डीजल पर अब भी 4 रुपए प्रति लीटर घाटा हो रहा है। तब से अब तक ब्रेंट क्रूड करीब 10% सस्ता हो गया है। ब्रेंट तेजी से 70 डॉलर की तरफ बढ़ रहा है। इससे पेट्रोल-डीजल के दाम जरूर कम होंगे, लेकिन थोड़ा वक्त लगेगा।

जानें आज कितना हुआ दाम

आपको बताते चलें कि, देश में तेल के दाम लगभग पिछले करीब 6 महीने से स्थिर हैं। हालांकि, जुलाई में महाराष्ट्र में पेट्रोल जरूर पांच रुपए और डीजल तीन रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ था, लेकिन अब तक दामों मे उतार -चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है।

petrol diesel price cut petrol diesel price hike Petrol diesel price today Diesel Price Hike diesel price today petrol price petrol price hike petrol price today diesel price fuel price petrol and diesel price petrol diesel price petrol diesel price news today petrol price in india petrol prices diesel prices price of petrol diesel price cut news petrol diesel price cut news petrol price cut news price of diesel fuel price cut
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें