Petrol Diesel Price Down: जहां पर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर हर कोई परेशान है वहीं पर अब इस परेशानी से राहत दिलाने वाली खबर सामने आई है जहां पर इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल (क्रूड) के दाम 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। जिसके चलते आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम 3 रुपए प्रति लीटर तक कम हो सकते हैं।
जानें क्या कहते है एक्सपर्ट
आपको बताते चलें कि, IFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता ने इस बात को स्पष्ट करते हुए बताया कि, अभी क्रूड के दाम 92 डालर प्रति बैरल पर हैं और एक्सपर्ट्स कीमतों में आगे और कटौती का अनुमान हो सकता है। जिसमें बताया जा रहा है कि, कच्चा तेल 1 डॉलर प्रति बैरल महंगा होने पर देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 55-60 पैसे प्रति लीटर बढ़ जाती हैं। इसी तरह इसमें 1 डॉलर की कमी होने पर पेट्रोल-डीजल के दाम भी 55-60 पैसे प्रति लीटर कम हो जाते हैं।
तीन महीने में इतना सस्ता हुआ क्रूड ऑइल
आपको बताते चलें कि, व्यापार के मामले में इंटरनेशल मार्केट में क्रूड की कीमतें जून में 125 डॉलर प्रति बैरल के करीब थीं, जो सितंबर के पहले हफ्ते में 92 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं। वहीं पर 22 मई से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हो गए है।