Advertisment

Petrol Diesel Price Down: खुशखबरी ! अब 3 रुपए प्रति लीटर कम हो जाएगें दाम, जानें पूरी अपडेट इस खबर में

अब इस परेशानी से राहत दिलाने वाली खबर सामने आई है जहां पर इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल (क्रूड) के दाम 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं।

author-image
Bansal News
Petrol Diesel Price Down: खुशखबरी ! अब 3 रुपए प्रति लीटर कम हो जाएगें दाम, जानें पूरी अपडेट इस खबर में

Petrol Diesel Price Down: जहां पर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर हर कोई परेशान है वहीं पर अब इस परेशानी से राहत दिलाने वाली खबर सामने आई है जहां पर इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल (क्रूड) के दाम 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। जिसके चलते आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम 3 रुपए प्रति लीटर तक कम हो सकते हैं।

Advertisment

जानें क्या कहते है एक्सपर्ट

आपको बताते चलें कि, IFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता ने इस बात को स्पष्ट करते हुए बताया कि, अभी क्रूड के दाम 92 डालर प्रति बैरल पर हैं और एक्सपर्ट्स कीमतों में आगे और कटौती का अनुमान हो सकता है। जिसमें बताया जा रहा है कि, कच्चा तेल 1 डॉलर प्रति बैरल महंगा होने पर देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 55-60 पैसे प्रति लीटर बढ़ जाती हैं। इसी तरह इसमें 1 डॉलर की कमी होने पर पेट्रोल-डीजल के दाम भी 55-60 पैसे प्रति लीटर कम हो जाते हैं।

तीन महीने में इतना सस्ता हुआ क्रूड ऑइल

आपको बताते चलें कि, व्यापार के मामले में इंटरनेशल मार्केट में क्रूड की कीमतें जून में 125 डॉलर प्रति बैरल के करीब थीं, जो सितंबर के पहले हफ्ते में 92 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं। वहीं पर 22 मई से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हो गए है।

petrol diesel price cut petrol diesel price hike Petrol diesel price today diesel Petrol petrol price petrol price hike petrol price today diesel price fuel price petrol and diesel price petrol diesel price petrol diesel price india petrol diesel price news today petrol price in india petrol prices price of petrol diesel price cut news petrol diesel price cut news petrol diesel price drop petrol price cut news price of diesel
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें