रायपुर। केंद्र सरकार और अन्य राज्यों की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी पेट्रोल डीजल की कीमतों को घटा दिया गया है। राजधानी रायपुर में डीजल की कीमतों में 5.83 रुपये की गिरावट आई है। वहीं डीजल भी 12.57 रुपये सस्ता हुआ है। रायपुर में आज पेट्रोल 101.88 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल 93.78 रुपये प्रति लीटर है। हालांकि प्रदेश सरकार ने अभी
पेट्रोल पर वैट कम करने से इनकार कर दिया है। सीएम भूपेश ने केंद्र सरकार के सामने शर्त रखी है कि पहले केंद्र सरकार यूपीए के बराबर टैक्स रेट कम करें,सीएम ने कहा पेट्रोल पर 30 रुपए बढ़ाकर 5 रुपए कम करके वाहवाही लूट रहे हैं।केंद्र सरकार 30 रुपए टैक्स घटाकर 9 रुपए करके दिखाए। वहीं दूसरी तरफ मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मंगाई टैक्स स्ट्रक्चर की जानकारी की दूसरे राज्यों से तुलना की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह
सीएम ने साधा निशाना
सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना भी साधा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल 30 रुपए बढ़ाकर 5 रुपए कम करके वाहवाही लूट रही हैं, यूपी सरकार की तरह एक्साइज ड्यूटी 30 रुपए से घटाकर 9 रुपए करके दिखाए केंद्र सरकार, पेट्रोल डीज़ल के दाम और घट जाएंगे।