नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) द्वारा आज पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों (Petrol Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। डीजल और पेट्रोल के दाम जस के तस बने हुए हैं। राजधानी में कल की तरह आज भी पेट्रोल 81.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 71.28 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। पेट्रोल 81.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 71.28 रुपये प्रति लीटर है। वहीं एक दिन पहले ही 22 सितंबर को पेट्रोल में 8 पैसे और डीजल की कीमतों में 15 पैसे तक की गिरावट दर्ज की गई थी।
रायपुर में भी आज पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कल की तरह आज भी पेट्रोल 79.93 रुपए प्रति लीटर और डीजल 77.34 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
वहीं लखनऊ की बात करें तो यहां भी पेट्रोल और डीजल के दाम जस के तस हैं। आज पेट्रोल 81.52 रुपए प्रति लीटर और डीजल 71.65 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। एक दिन पहले मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 06 पैसे और डीजल में 11 पैसे की तक की गिरावट आई थी।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। मंगलवार की तरह आज भी पेट्रोल 87.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.74 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
इसी तरह चेन्नई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई फर्क देखने को नहीं मिला। कल के जैसे आज भी पेट्रोल 84.14 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 76.72 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
कोलकाता में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज भी पेट्रोल 82.59 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 74.80 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
दरअसल कोरोना वायरस (Corona virus) के चलते अंतर्रराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग में काफी कमी आई है। ऐसे में दोनों इधनों की कीमतों में गिरावट जारी है। सितंबर महीने में कच्चे तेल की की मांग में पिछले 4 महीने में सबसे कम मांग है।
भोपाल में पेट्रोल-डीजल के दाम
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Petrol-Diesel price) में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। कल के जैसे आज भी पेट्रोल 88.76 रुपये प्रतिलीटर और डीजल 78.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं एक दिन पहले ही पेट्रोल की कीमतों में 08 पैसे और डीजल की कीमतों में 15 पैसे तक की गिरावट आई थी।
ऐसे चेक कर सकते हैं अपने शहर में पेट्रोल के दाम
पेट्रोल और डीजल का रोजाना रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव अपडेट होते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
रोजाना 6 बजे बदलती है कीमत
रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव होता है। नई दरें सुबह छह बजे से ही लागू हो जाती हैं। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोजाना पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव किया जाता है।