Advertisment

Petrol -Diesel: इस राज्य में मानकों पर खरा नहीं उतरा पेट्रोल-डीजल, हुई 23 नमूनों की जांच

राजस्थान में पिछले तीन वर्षों में पेट्रोल और डीजल के कुल 23 नमूने ही जांच के वास्ते लिए गए। वित्त विभाग ने व‍िधानसभा में एक अतारांकित प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी है।

author-image
Bansal News
Petrol -Diesel:  इस राज्य में मानकों पर खरा नहीं उतरा पेट्रोल-डीजल,  हुई 23 नमूनों की जांच

जयपुर। राजस्थान में पिछले तीन वर्षों में पेट्रोल और डीजल के कुल 23 नमूने ही जांच के वास्ते लिए गए। वित्त विभाग ने व‍िधानसभा में एक अतारांकित प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी है।

Advertisment

व‍िधायक वासुदेव देवनानी के प्रश्न के जवाब में विभाग ने कहा कि पिछले तीन साल में राज्‍य में पेट्रोल के चार और डीजल के 19 यानी कुल 23 नमूने जांच के वास्ते लिए गए। विभाग ने बताया कि कुल नमूनों में से आठ नमूने सही पाए गए, जबकि एक नमूने में पानी की मिलावट दर्ज की गई और 14 नमूनों की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है।

विभाग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020-21 में बाड़मेर में पेट्रोल और डीजल में मिलावट की छह, भरतपुर में एक, चूरू में दो, श्रीगंगानगर में तीन, जैसलमेर में दो, जालौर में दो और राजसमंद में एक शिकायत प्राप्त हुई। उसने बताया कि इस अवधि में बाड़मेर में पेट्रोल-डीजल के नाप-तौल में कमी की सात, जयपुर में पांच और जालौर में दो शिकायतें मिलीं। विभाग ने कहा कि राजस्थान सरकार ने 2021-22 में डीजल पर वैट (मूल्य वर्धित कर) और उपकर से 26.48 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया, जबकि इसी अवधि में पेट्रोल से उसे 17.57 करोड़ रुपये अर्जित हुए।

rajasthan petrol diesel price hike Petrol diesel price today Petrol petrol price petrol diesel price petrol diesel price india petrol diesel price news today rajasthan news petrol price in rajasthan petrol diesel shortage in rajasthan petrol shortage in rajasthan Petrol- Diesel Price in Rajasthan rajasthan petrol diesel rajasthan petrol diesel crisis rajasthan petrol diesel price rajasthan petrol diesel rate rajasthan petrol price
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें