भोपाल : केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देते हुए शनिवार को पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क घटा दिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी देते हुए कहा,” हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कमी कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी। इससे सरकार के राजस्व पर हर साल करीब एक लाख करोड़ रुपये का भार आएगा।
वही मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 108.69 रूपये प्रति लीटर मिल रहा है। जबकि डीजल 93.90 रूपये प्रति लीटर मिल रहा है। वही इंदौर में पेट्रोल 118.16 और डीजल 94.02 रुपए प्रतिलीटर है केंन्द्र सरकार द्वारा घटाए गए उत्पादन शुल्क के बाद अब पेट्रोल 108.66 और डीजल 94.02 रुपए प्रतिलीटर हो सकता है। जबलपुर की बात करें तो जबलपुर में पेट्रोल 107 और डीजल 94 रुपए लीटर हो सकता है। इसके अलावा ग्वालियर में पेट्रोल 108.54, डीजल 104.06 रुपए प्रतिलीटर हो सकता है।
वित्त मंत्री का बयान
वित्त मंत्री ने बताया कि PM उज्ज्वला योजना वाले सिलिंडर पर इस साल 200 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। एक परिवार को साल में 12 सिलिंडर मिलेंगे। इसका फायदा 9 करोड़ परिवारों को मिलेगा। वित्त मंत्री ने बताया कि PM उज्ज्वला योजना वाले सिलेंडर पर इस साल 200 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। एक परिवार को साल में 12 सिलेंडर मिलेंगे। इसका फायदा 9 करोड़ परिवारों को मिलेगा। इससे पहले, केंद्र सरकार ने 3 नवंबर 2021 को पेट्रोल पर 10 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 5 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाई थी।
SMS से चेक करें पेट्रोल-डीजल का भाव
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं।