Petrol-Diesel Prices: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार आम लोगों को बड़ी राहत देने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 8 से 10 रुपये तक कम करने की घोषणा कर सकती है। इसे लेकर सरकार लगातार तेल कंपनियों से मीटिंग कर रही है।
2022 से नहीं हुआ कोई बदलाव
आखिरी बार सरकार ने 22 मई 2022 को पेट्रोल डीजल के दामों में बदलाव किया था। जिसमें उत्पादक शुल्क में 13 रुपये से 16 रुपये प्रति लीटर कम की थी। डॉमेस्टिक बाजार में 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
हालांकि कुछ स्टेट में इनकी कीमत में बदलाव हुआ है। इसमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान जैसे स्टेट शामिल हैं। लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को शामिल नहीं किया गया है।
एमपी के शहरों में पेट्रोल की कीमत
इंदौर में पेट्रोल के कीमत में 44 पैसे और डीजल में 40 पैसे की कटौती हुई है, यहाँ पेट्रोल की कीमत 108.66 रुपये और डीजल की 93.94 रुपये है।
भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.63 रुपये लीटर और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर है। राजगढ़ में पेट्रोल पर 96 पैसे और डीजल पर 89 पैसे की कमी आई है।
उज्जैन में पेट्रोल पर 19 पैसे और डीजल पर 17 पैसे की कटौती हुई है। यहाँ पेट्रोल की कीमत 108.81 रुपये और डीजल की 94.08 रुपये है। वहीं रीवा में 32 पैसे की कमी के साथ पेट्रोल की कीमत 111.05 रुपये है, यहाँ डीजल 96.12 रुपये में बिक रहा है।
झाबुआ, मंडला, पन्ना, रतलाम, सागर, शिवपुरी, अशोकनगर, बेतूल, बुरहानपुर, देवास, हरदा, होशंगाबाद, सिंगरौली और टीकमगढ़ में भी पेट्रोल- डीजल के भाव गिरावट देखी गई है।
ये भी पढ़ें: