/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Petrol-Diesel-Crisis.jpg)
Pakistan Crisis: इन दिनों पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है। महंगाई इतनी है कि दो वक्त रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है। इसी बीच देश पर एक और बड़ी समस्या आन पड़ी है। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों में 32 रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है। यह समस्या डॉलर के एक्सचेंज रेट के चलते आ सकती है। पाकिस्तान में अगर 32 रूपये की बढ़ोतरी होती है तो पेट्रोल के दाम 295 रूपए हो जाएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक 16 फरवरी से यह बड़ा बदलाव हो सकता है। द न्यूज की रिपोर्ट का मुताबिक मोटर गैसोलीन की कीमत में 12.8 फीसदी प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, डीजल की कीमत में भी 12.5 फीसदी या 32.84 रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है। इससे पाकिस्तान में डीजल का दाम 295 रुपए पहुंच जाएगा।
गधों पर चलेगी आवाम
पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों के विकल्प के तौर पर गधों को देखा जा रहा है, क्योंकि पाकिस्तान में गधों का चलन आज भी है। आज भी गधों का इस्तेमाल सामान ढोने में होता है। सूत्रों का कहना है कि पेट्रोल की कीमत में और वृद्धि हो सकती है,
देश को मिल सकता है लोन
खबरों के अनुसार मिट्टी के तेल की कीमत 14.8 फीसदी या 28.5 रुपए बढ़कर 217.88 रुपए प्रति लीटर रहने का अनुमान है। वही पाकिस्तान को आईएमएफ से बेलआउट पैकेज की उम्मीद है। कर्ज के लिए पाकिस्तान लगातार उसकी शर्तों को मानता जा रहा है। पाकिस्तान ने 170 अरब रुपए इकट्ठा करने के लिए मंगलवार को नए टैक्स लागू किए हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान को 1.1 अरब डॉलर का लोन मिल सकता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें