इंदौर। देश समेत मध्यप्रदेश में पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी कड़ी में आज(सोमवार) को विविध ट्रांसपोर्टर संघ डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में ब्लैक डे मनाने जा रहा है। ट्रांसपोर्टर संघ की मांग है कि बढ़ते डीजल और पेट्रोल के दामों में से टैक्स को कम किया जाए। जिससे उन्हें बैंक लोन पर फिर से मोरेटोरियम की सुविधा मिल सकें। बता दें कि पूरे प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यदि बात करें डीजल की तो जनवरी से लेकर अब तक डीजल के दामों में 15 रुपए 95 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी हुई है। वहीं डीजल की कीमत पूरे प्रदेश में 97 रुपए 72 पैसे प्रति लीटर तक पहुंच चुकी है।
डीजल के दाम शतक से कुछ ही दूर
प्रदेश में डीजल के दाम 97 रुपए 72 पैसे प्रति लीटर तक पहुंच चुके है। यह शतक से केवल 2 रुपए 28 पैसे प्रति ही दूर है। डीजल के दाम जून से लेकर अब तक 4 रूपए 10 पैसे तक बढ़ चुके हैं। वहीं बात करें अगर पेट्रोल की तो प्रदेश में पेट्रोल शतक पार कर चुका है। रविवार को इंदौर में पेट्रोल 106 रुपए 78 पैसे प्रति लीटर से बिका है।
इन राज्यों में कीमत शतक के पार
देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में भारी बदलाव देखने को मिले हैं। नई दिल्ली में पेट्रोल के दाम 98.11 पैसे प्रति लीटर तक पहुंच चुके हैं। वहीं मुबई में पेट्रोल की कीमत 104 रुपए प्रति लीटर है इसके साथ ही मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर मे पेट्रोल शतक के पार पहुंच चुका है।