पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती, जानिये अपने शहर का नया भाव

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती, जानिये अपने शहर का नया भाव

नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में कटौती की है। पेट्रोल के दाम में 23-26 पैसे और डीजल के दाम में 35-37 पैसे तक की कमी आई है। वहीं एक दिन पहले पेट्रोल के दाम 14-16 पैसे और डीजल के दाम में 22-24 पैसे तक की कटौती हुई थी।

दिल्ली में भी आज पेट्रोल-डीजल दोनों की कीमत में कटौती हुई है। पेट्रोल के दाम में 26 पैसे की गिरावट के बाद 81.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 35 पैसे की गिरावट के बाद 72.02 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। गुरुवार को पेट्रोल में दाम में 13-15 पैसे और डीजल में 18-20 पैसे की कमी आई थी।

रायपुर में भी आज पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव दर्ज किया गया है। जारी हुए नए दाम के अनुसार आज पेट्रोल में 25 पैसे की कमी के बाद 80.00 रुपए प्रति लीटर और डीजल में 46 पैसे की कमी के बाद 78.01 रुपए प्रति लीटर बिक रह है।

लखनऊ में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव देखने को मिला है। लखनऊ में आज पेट्रोल 18 पैसे की गिरावट के बाद 81.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 32 पैसे की गिरावट के बाद 72.28 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट दर्ज की गई है। पेट्रोल के दाम 25 पैसे घटकर 87.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 37 पैसे घटकर 78.48 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। गुरुवार को पेट्रोल में 14 पैसे और डीजल में 20 पैसे की गिरावट दर्ज की गई थी।

इसी इसी तरह चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती हुई है। पेट्रोल के दाम 23 पैसे की कटौती के बाद 84.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 33 पैसे की कटौती के साथ 77.73 रुपये प्रति लीटर बिक रहा हैं। गुरुवार को पेट्रोल के दाम 13 पैसे और डीजल के दाम 18 पैसे की गिरावट आई थी।

कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है। पेट्रोल के दाम 25 पैसे घटकर 82.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 35 पैसे घटकर 75.52 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। गिरुवार पो पेट्रोल के दाम 14 पैसे और डीजल के दाम 19 पैसे की कटौती हुई थी।

भोपाल में पेट्रोल-डीजल के दाम

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव किया गया है। भोपाल में आज 27 पैसे की गिरावट के साथ पेट्रोल 88.84 रुपये प्रतिलीटर और 37 पैसे की गिरावट के बाद अब डीजल के दाम 79.68 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

दरअसल वैश्विक बाजार (Global Market) में अनिश्चितता की वजह से इन दिनों कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में तेजी का रूख है। वहां कल भी कीमतों में बढ़ोतरी हुई। इसके बावजूद घरेलू बाजार (Domestic Market) में आज दोनों ईंधनों (Petrol-Diesel Price) में भारी कमी हुई।

रोजाना 6 बजे बदलती है कीमत

रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव होता है। नई दरें सुबह छह बजे से ही लागू हो जाती हैं। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोजाना पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव किया जाता है।

ऐसे चेक कर सकते हैं अपने शहर में पेट्रोल के दाम

पेट्रोल और डीजल का रोजाना रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव अपडेट होते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password