Petrol and diesel : दिपावली से पहले देश वासियों के लिए एक बड़ी राहत मिल सकती है। देश में लंबे समय से स्थिर चल रहे पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। खबरों के अनुसार जानकारों का मानना है कि दीवाली तक पेट्रोल-डीजल के दामों में 7 रुपये की गिरावट आ सकती है। क्योंकि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दामों में भारी गिरावट देखने को मिली है। क्रूड ऑयल के दाम 90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं। जिसके बाद 87 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसके चलते दीवाली तक आम लोगों को राहत मिल सकती है।
7 महीनों में गिर चुके हैं इतने दाम
बीते 7 महीनों की बात करें तो क्रूड ऑयल के दाम में 39 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। मार्च के महीने में क्रूड ऑयल के दाम 147 डॉलर प्रति बैरल के साथ हाई पर पहुंच गए थे। जो आज 90 डॉलर प्रति बैरल से नीचे देखने को मिल रहे हैं। जिसका मतलब है कि इन सात महीनों में क्रूड ऑयल की कीमत में 39.36 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है। वहीं दूसरी ओर भारत के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार शाम 6 बजकर 10 मिनट पर क्रूड ऑयल 237 रुपये प्रति बैरल की गिरावट के साथ 6,573 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
7 रुपये तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल
जानकारों का कहना है कि क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट आने से पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट आने की उम्मीद काफी बढ़ गई है। जब उनसे पूछा गया कि पेट्रोल और डीजल के दाम में कितनी गिरावट देखने को मिल सकती है, तो जवाब में उन्होंने कहा कि दीवाली तक पेट्रो और डीजल के दाम में 5 से 7 रुपये प्रति लीटर तक गिरावट देखने को मिल सकती है।