/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/National-Bansal-News.jpeg)
नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को केंद्र और राज्य सरकारों से एक याचिका पर जवाब तलब किया जिसमें कहा गया है कि सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाना चाहिए।
प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति विनीत सरन की पीठ ने ‘अखिल भारतीय शिरोमणि सिंह सभा’ की याचिका पर नोटिस जारी किया।
याचिका में यह भी कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकारों को देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने पर विशेष दिशा निर्देश जारी करना चाहिए।
याचिकाकर्ता संगठन की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने पीठ से अनुरोध किया कि सुनवाई के लिए इस मामले को अगले सप्ताह की सूची में शामिल किया जाए ताकि इस वर्ष से ही गुरु गोविन्द सिंह जयंती पर अवकाश घोषित किया जा सके।
पीठ ने कहा कि वह इस पर विचार करेगी।
भाषा यश वैभव
वैभव
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें