नयी दिल्ली। Petition Dismissed For Fixing Age Cut Offइस वक्त की बड़ी खबर क्रिकेट परिषद से सामने आ रही है। जहां पर आज उच्चतम न्यायालय ने वह याचिका खारिज कर दी जिसमें बीसीसीआई को घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटों में उम्र संबंधी पात्रता के लिये कट आफ तारीख तय करने के निर्देश देने के लिये कहा गया था । न्यायमूर्ति एस ए नजीर और पी एस नरसिम्हा ने कहा कि इन मसलों पर फैसला बीसीसीआई लेगा ।Petition Dismissed For Fixing Age Cut Off
पी एस नरसिम्हा का बयान
वही पी एस नरसिम्हा के पीठ ने कहा ,‘‘ हम इस पर सुनवाई कैसे कर सकते हैं ।यह हमारे हाथ में नहीं है । हम क्रिकेट के बारे में ज्यादा जानते भी नहीं है । आप इसे वापिस ले लीजिये ।’’ यह याचिका 19 वर्ष के खिलाड़ी रित्विक आदित्य शर्मा ने दायर की थी । उनके वकील ने दलील दी कि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने बीसीसीआई को छह महीने के भीतर अपना पक्ष बताने के लिये कहा है । याचिका में बीसीसीआई को उम्र की पात्रता की समय सीमा एक सितंबर की बजाय एक अप्रैल करने के लिये कहा गया था ।Petition Dismissed For Fixing Age Cut Off