Advertisment

Peru Aliens Attacks: पेरू में दिखा 7 फीट का एलियन गांव वालों पर किया हमला, जानिए क्या है पूरा मामला

पेरू एक लैटिन अमेरिकी देश जहां पिछले हफ्ते गांव वालों ने दावा किया था कि उन्होंने 7 फुट ऊंचे उड़ने वाले एलियंस देखे हैं।

author-image
Bansal news
Peru Aliens Attacks: पेरू में दिखा 7 फीट का एलियन गांव वालों पर किया हमला, जानिए क्या है पूरा मामला

Peru Aliens Attacks: पेरू एक लैटिन अमेरिकी देश जहां पिछले हफ्ते गांव वालों ने दावा किया था कि उन्होंने 7 फुट ऊंचे उड़ने वाले एलियंस देखे हैं। इतना ही नहीं गाँव वालों ने यह भी दवा किया है कि एलियंस ने गांव वालों पर हमला कर उनके चेहरे को खा लिया है।

Advertisment

हालांकि, अब इस मामले पर पेरू के कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने कहा है कि उन्हें शक है कि गांव वाले जिसे पेलाकारा (चेहरा खाने वाले) समझते थे। वे हकीकत में मध्य और दक्षिण अमेरिका के विभिन्न हिस्सों से आए अवैध सोने के खनन सिंडिकेट के सदस्य थे।

11 जुलाई को एलियनों की घेराबंदी शुरू हुई

इकितु के मुताबिक 11 जुलाई के करीब एलियनों की घेराबंदी शुरू हुई है। उस दौरान स्थानीय लोगों के ऊपर काले रंग के हुड में 7 फुट लंबे रहस्यमय लोगों ने हमला किया।

पेरू के स्थानीय गांव वालों ने हमलावरों की पहचान कर ली उन्होंने बताया कि उनके सिर बड़े-बड़े थे. उनका रंग चांदी के जैसा था. द डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार लोकल गांव वालों के एक समूह

Advertisment

हमला करके घायल किया

पेरू के कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने कहा कि अवैध खनन कर्ताओं ने 29 जुलाई को एक 15 साल की लड़की का अपहरण करने के कोशिश की और उसके गर्दन काट दिया।

इसके अलावा कई अन्य तरह के चोट के निशान देखने को मिले। इसके बाद एक दूसरे व्यक्ति पर भी एलियंस की ओर से हमला करने का मामला सामने आया।

स्पाइडर-मैन की तरह दिखते थे एलियंस

एलियंस स्पाइडर-मैन की तरह दिख रहे थे। उसका सिर लंबा था, मुखौटा लंबा था और उनकी आंखें आधी पीली थी। इससे वे आपको अच्छी तरह से देखते हैं और चले जाते हैं।

Advertisment

अधिकारियों ने दावा किया कि सात फुट लंबे एलियंस संभवतः ब्राजील के ओ प्राइमिरो कोमांडो दा कैपिटल कोलंबिया के 'क्लान डेल गोल्फो' एफएआरसी जैसे ड्रग कार्टेल से जुड़े सोना माफिया थे। इन्होंने दशकों तक लैटिन अमेरिका को तबाह कर देना का काम किया।

ये भी पढ़ें:

India-China: भारत चीन के बीच 14 अगस्त को 19वें दौर की बातचीत, सीमा पर तनाव कम करने की  कोशिश

NCVT MIS ITI Result 2023 Out: एनसीवीटी ने जारी किए एमआईएस आईटीआई के रिजल्ट, यहां से करें चेक

Advertisment

MP Elections 2023: विधानसभा चुनाव के पहले इस मुद्दे पर मध्य प्रदेश की राजनीति में आया उबाल

Hindi Current Affairs MCQs: 13 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Bhopal News: बालिका सुधार गृह में 11 बच्चियों की अचानक बिगड़ी तबीयत, जेपी अस्पताल में भर्ती

Peru Aliens Attacks, Peru Aliens, Viral News, Social Media Viral 

viral news social media viral Peru Aliens Peru Aliens Attacks
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें