Personal Loan: आज की महंगाई और बढ़ते खर्चों के बीच आपको कभी भी अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है, ऐसे में यदि आप अपनी किसी भी जरूरत जैसे मेडिकल, पढ़ाई, शादी, घर के रिनोवेशन आदि के लिए लोन लेना चाहते हैं तो बैंक से लोन लेना सबसे बेहतर उपाय होता है, हालांकि बैंक ऐसी ही हर किसी को लोन नही देता है।
Personal Loan: के लिए अप्लाई करने से पहले करें ये 5 आसान काम, कोई नहीं कर पाएगा आपका लोन रिजेक्ट#personalloan #loan #loanreject #loanapplication
पूरी खबर यहाँ पढ़िए- https://t.co/AfaIf0lCeZ pic.twitter.com/VPqx6VvKhq
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 26, 2024
बैंक व्यक्ति को लोन देने से पहले उसके सिबिल स्कोर, व्यवसाय प्रोफाइल, आय आदि जैसे विभिन्न कारकों पर विचार करता हैं, जिसके लिए व्यक्ति को बैंक की सभी पात्रताओं को पूरा करना आवश्यक होता है। हम आपको ऐसे 5 आसान काम बताने जा रहे हैं जिन्हें आप लोन के लिए अप्लाई करने से पहले पूरा कर ले इससे आपका लोन आसानी से पास हो जाएगा।
अपने डेट-टू-इनकम अनुपात को ज्यादा न बढ़ाएं
पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले, यह देख ले कि आपने अपने डेट-टू-इकनम अनुपात को कम करने के लिए पहले से लिए गए लोन और क्रेडिट कार्ड बिलों को पूरी तरह से चुका दिया है।
आपके मौजूद लोन और क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि आपको एक क्रेडिट-हंगरी के रूप में दिखेगी। जो आपको एक नया लोन लेने की राह में बाधा उत्पन्न करेगा।
इसके लिए आप नए लोन के लिए अप्लाई करने से पहले पुराने लोन और बिल को चुकता कर दें।
क्रेडिट स्कोर में सुधार
पर्सनल लोन जो एक तरह का असुरक्षित (बिना गारंटी या सुरक्षा के) लोन होता है, जिसके लिए बैंक लोन देने से पहले व्यक्ति के क्रेडिटवार्थिनेस के लिए उनके क्रेडिट स्कोर की जांच मुख्य रूप से करते हैं।
इसमें यदि आपका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक है तो बैंक आपको लोन देने में किसी तरह का जोखिम नही समझते और कई बार कम ब्याज पर आसानी से लोन अप्रूव्ड कर देते हैं।
वहीं यदि आपका सिबिल स्कोर 600 या उससे कम है तो आपको खराब श्रेणी में रखा जाता है, जिस पर कोई भी बैंक लोन देने का रिस्क नहीं लेना चाहता है और एप्लीकेशन रिजेक्ट कर देते हैं, ऐसे में यह जरूरी है की आप अपने पुराने लिए गए लोन का समय पर भुगतान करें।
अपने सभी Income Ke Source बताएं
लोन देने वाला आपकी लोन जमा करने की क्षमता को परखने के लिए आपकी आय को भी देखते हैं। इसलिए, जब आप ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन फॉर्म फाइल करें, तब आप न केवल अपनी नियमित सैलरी के बारे में उल्लेख करें बल्कि अपने अन्य सभी Income Ke Source की भी जानकारी दें, जैसे रेंटल इनकम, पार्ट-टाइम इनकम या ऐसा कुछ भी।
ऐसा करने से बैंक को लगेगा कि आप समय पर भुगतान करने के लिए पर्याप्त आय (Personal Loan) हासिल करते हैं।
सिर्फ एक लोन के लिए ही करें अप्लाई
यदि आपको लोन की आवश्यकता है तो लोन देने से पहले बैंक आपके डिफॉल्टर रिस्क के आंकलन के लिए क्रेडिट ब्यूरो से आपके बारे में मुख्य रूप से जांच करते हैं।
ऐसे में यदि आप एक से अधिक लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो आपके क्रेडिट रिपोर्ट के बारे में लोन देने वाला कई बार जानकारी हासिल होने से आपका क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है और आपको गलत ग्राहक की श्रेणी में डालकर आपका आवेदन रिजेक्ट भी किया जा सकता है।
जरुरी शर्तों को पूरा करें
किसी भी बैंक में लोन के आवेदन से पहले यह जरूर देख लें की आप उसके पर्सनल लोन की सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं, पर्सनल लोन की पात्रता शर्तों में आपकी मासिक आय, व्यवसाय या रोजगार जिसमे आप वर्तमान मालिक के साथ कम से कम छह माह से कार्य कर रहे हों और आपके पास उस क्षेत्र में निर्धारित अवधि तक कार्यानुभव होने के साथ आपका सिबिल स्कोर भी अच्छा हो।
यह भी पढ़ें- Personal loan on aadhaar card: आप भी पा सकते हैं आधार कार्ड के जरिए लोन, जानें क्या है प्रोसेस