Advertisment

रामलीला के मंच पर राम को आया हार्ट अटैक: शाहदरा में भगवान राम का किरदार निभा रहे शख्स की गई जान, पढ़ें पूरी खबर

Heart Attack During Ramleela: दिल्ली के शाहदरा में रामलीला मंचन के दौरान भगवान राम का किरदार निभाने वाले 45 वर्षीय सतीश कौशिक

author-image
Aman jain
Heart Attack During Ramlila

Heart Attack During Ramlila

Heart Attack During Ramleela: दिल्ली के शाहदरा में रामलीला मंचन के दौरान भगवान राम का किरदार निभाने वाले 45 वर्षीय सतीश कौशिक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मंच पर अभिनय करते समय अचानक उन्हें सीने में दर्द हुआ और वह मंच के पीछे चले गए। तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सतीश कौशिक विश्वकर्मा नगर के निवासी थे और प्रॉपर्टी डीलर के रूप में काम करते थे।

Advertisment

यहां हुई घटना

नवरात्री के अवसर पर शाहदरा के विश्वकर्मा नगर में रामलीला का आयोजन चल रहा था। शनिवार रात को इस कार्यक्रम में भगवान राम का किरदार निभा रहे सुशील कौशिक के सीने में अचानक दर्द हुआ, जिससे उनकी मौत हो गई। इस कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

publive-image

राम के भक्‍त थे किरदार निभाने वाले कौशिक

दिल्ली के शाहदरा इलाके के विश्वकर्मा नगर में रामलीला के दौरान सतीश कौशिक की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार, सतीश भगवान राम के भक्त थे और हर साल रामलीला में प्रभु राम का किरदार निभाते थे। इस साल भी वह राम का रोल अदा कर रहे थे, जब अचानक शनिवार रात उनके सीने में दर्द हुआ।

देखें वीडियो- 

[video width="640" height="360" mp4="https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/WhatsApp-Video-2024-10-06-at-10.34.15-AM.mp4"][/video]

Advertisment

जब सतीश कौशिक को दर्द उठा, तो उन्होंने तुरंत अपना हाथ सीने पर रखा और तेजी से मंच के पीछे चले गए। रामलीला कमेटी के सदस्य उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दिल्ली पुलिस के अनुसार, उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है।

हार्ट अटैक के लक्षण (Heart Attack During Ramleela)

कार्डियक अरेस्ट (हार्ट अटैक) तब होता है जब दिल अचानक धड़कना बंद कर देता है, जिससे रक्त का प्रवाह दिमाग और अन्य अंगों में रुक जाता है। इसके प्रमुख लक्षणों में ये शामिल हैं।

अचानक बेहोशी आना

सीने में दर्द या दबाव

सांसों का रुकना या गहरी सांस लेना

पसीना आना और चक्कर आना

हार्ट अटैक के बचाव और उपाय (Heart Attack During Ramleela)

स्वस्थ जीवनशैली: संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और तनाव प्रबंधन।

धूम्रपान न करें: तंबाकू का सेवन हृदय स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है।

नियमित चेकअप: रक्तचाप, कोलेस्ट्रॉल और शुगर स्तर की नियमित जांच कराएं।

CPR की जानकारी: किसी को कार्डियक अरेस्ट होने पर तत्काल CPR देने का ज्ञान रखें।

Advertisment

यह भी पढ़ें- अग्निवीरों को सरकारी नौकरी: केंद्र और राज्यों के विभागों में नौकरी देने की तैयारी,2‌ साल में रिटायर होंगे 1 लाख अग्निवीर

Ram got a heart attack heart attack on the stage heart attack During Ramlila shahdara delhi news shahdara delhi news in hindi heart-attack-playing-role-of-lord-ram
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें